अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई, Updated Tue, 21 Apr 2020 08:30 AM IST
लॉकडाउन के दौरान फिल्मकार संजय लीला भंसाली की अगली फिल्म को लेकर कई तरह की अफवाहें चल रही हैं। चर्चा है कि कोरोना वायरस से उपजे हालात को देखते हुए इस फिल्म के निर्माता संजय लीला भंसाली और भूषण कुमार इस फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने के बारे में सोच रहे हैं। वहीं खबरें ऐसी भी सामने आई हैं कि इस फिल्म का फर्स्ट लुक सामने आ चुका है और फिल्म के पोस्ट प्रोडक्शन का काम चल रहा है। यह वही फिल्म है जिसके जरिए पूनम ढिल्लों के बेटे अनमोल ठाकेरिया और पूर्व मिस इंडिया इंटरनेशनल 2014 झटलेका मल्होत्रा डेब्यू कर रहे हैं।