अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई, Updated Tue, 21 Apr 2020 08:11 PM IST
फिल्मों की जानकारी देने के क्रम में आज हम आपको बताएंगे 21 अप्रैल 1978 को रिलीज हुई फिल्म ‘कसमे वादे’ के बारे में। निर्माता निर्देशक रमेश बहल की इस फिल्म में अमिताभ बच्चन और राखी की जोड़ी बनी। दिलचस्प बात ये है कि राखी ने बाद में निर्देशक रमेश सिप्पी की फिल्म शक्ति में अमिताभ बच्चन की मां का भी किरदार निभाया। कभी कभी, बरसात की एक रात और बेमिसाल उनकी अन्य प्रमुख फिल्में हैं।
निर्देशक गोल्डी बहल के पिता रमेश बहल की इस फिल्म में अमिताभ और राखी के अलावा रणधीर कपूर, नीतू सिंह और अमजद खान भी थे। अमजद खान ने इस फिल्म में एक खूंखार विलेन जूडा का रोल किया, जिसके पीठ पर कूबड़ निकला हुआ होता है। साल 1978 में अमिताभ बच्चन और राखी दो और फिल्मों में साथ नजर आए। ये फिल्में थी, त्रिशूल और मुकद्दर का सिकंदर।