Rpf Arrested 14 People Including Agents Of Irctc For Allegedly Illegally Selling E-tickets For Special Trains – टिकटों की दलाली करने वाले आईआरसीटीसी के आठ एजेंट सहित 14 गिरफ्तार




न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Updated Thu, 21 May 2020 11:52 PM IST

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला

ख़बर सुनें

रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने रेलवे टिकटों की दलाली के मामले में आईआरसीटीसी के आठ एजेंटों समेत 14 लोगों को गिरफ्तार किया है। भारतीय रेलवे ने यह जानकारी दी और कहा कि इनके पास से छह लाख 36 हजार 727 रुपये मूल्य के रेल टिकट बरामद किए गए हैं। इन लोगों पर आरोप है कि ये राजधानी स्पेशल ट्रेनों के टिकट की दलाली कर रहे थे। 

बता दें कि फिलहाल रेलवे अपनी यात्री सेवाओं का एक बहुत छोटे हिस्से का इस्तेमाल कर रहा है और केवल स्पेशल ट्रेन चलने की वजह से यात्रियों के लिए सीमित संख्या में सीट ही उपलब्ध हो पा रही हैं। ऐसे में टिकट दलालों के सक्रिय हो जाने से आम आदमी को समस्या का सामना करना पड़ रहा है। 

22 मई से खुलेंगे आरक्षण काउंटर
बता दें कि रेलवे बोर्ड ने बृहस्पतिवार को एक आदेश में कहा कि 22 मई से चुनिंदा स्टेशनों पर टिकट आरक्षण काउंटर खोल दिए जाएंगे। आदेश में कहा गया है कि रेलवे शुक्रवार से टिकट एजेटों के जरिए सामान्य सेवा केंद्रों (सीएससी) से टिकटों के आरक्षण की भी अनुमति देगा।

आदेश में कहा गया है कि क्षेत्रीय रेलवे को हिदायत दी गई है कि वे स्थानीय जरूरतों और शर्तों के अनुसार आरक्षण काउंटर खोलने का निर्देश दें। ये बुकिंग काउंटर और सीएससी 25 मार्च को लॉकडाउन लागू होने के बाद से बंद हैं।
 

रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने रेलवे टिकटों की दलाली के मामले में आईआरसीटीसी के आठ एजेंटों समेत 14 लोगों को गिरफ्तार किया है। भारतीय रेलवे ने यह जानकारी दी और कहा कि इनके पास से छह लाख 36 हजार 727 रुपये मूल्य के रेल टिकट बरामद किए गए हैं। इन लोगों पर आरोप है कि ये राजधानी स्पेशल ट्रेनों के टिकट की दलाली कर रहे थे। 

बता दें कि फिलहाल रेलवे अपनी यात्री सेवाओं का एक बहुत छोटे हिस्से का इस्तेमाल कर रहा है और केवल स्पेशल ट्रेन चलने की वजह से यात्रियों के लिए सीमित संख्या में सीट ही उपलब्ध हो पा रही हैं। ऐसे में टिकट दलालों के सक्रिय हो जाने से आम आदमी को समस्या का सामना करना पड़ रहा है। 

22 मई से खुलेंगे आरक्षण काउंटर

बता दें कि रेलवे बोर्ड ने बृहस्पतिवार को एक आदेश में कहा कि 22 मई से चुनिंदा स्टेशनों पर टिकट आरक्षण काउंटर खोल दिए जाएंगे। आदेश में कहा गया है कि रेलवे शुक्रवार से टिकट एजेटों के जरिए सामान्य सेवा केंद्रों (सीएससी) से टिकटों के आरक्षण की भी अनुमति देगा।

आदेश में कहा गया है कि क्षेत्रीय रेलवे को हिदायत दी गई है कि वे स्थानीय जरूरतों और शर्तों के अनुसार आरक्षण काउंटर खोलने का निर्देश दें। ये बुकिंग काउंटर और सीएससी 25 मार्च को लॉकडाउन लागू होने के बाद से बंद हैं।
 




Source link

Leave a comment