आर. माधवन
– फोटो : सोशल मीडिया
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की आत्मनिर्भर भारत की मुहिम को अब अभिनेता आर. माधवन का साथ मिल गया है। माधवन ने खास अंदाज में पीएम मोदी की इस पहल की तारीफ करते हुए अपना समर्थन दिया है। अपनी आने वाली फिल्म ‘रॉकेट्री द नंबी इफेक्ट’ से जुड़ा एक पोस्टर साझा करते माधवन ने नंबी नारायणन के साथ ही विदेश के प्रख्यात कॉलेजों से पढ़ाई कर भारत वापस लौटे दिग्गजों का आभार व्यक्त किया।
माधवन के साझा किए पोस्टर में भारतीय वैज्ञानिक और एयरोस्पेस इंजीनियर नंबी नारायणन के साथ इसरो के संस्थापक और भारतीय स्पेस प्रोग्राम के जनक विक्रम साराभाई, इसरो के चेयरमैन रह चुके सतीश धवन, यू.आर राव (उडुपी रामचंद्र राव) और आईएएस रहे टी. एन. शेषन के नाम शामिल रहे।
इस पोस्टर के आखिर में टीम रॉकेट्री ने आत्मनिर्भर के जज्बे को सलाम किया। अपनी इस पोस्ट में माधवन ने पीएम मोदी से लेकर पीएमओ इंडिया, इसरो, नंबी नारायणन और निर्माता विजय मूलन को टैग किया। माधवन के इस पोस्ट पर कई यूजर्स ने लिखा कि वे आर. माधवन को नंबी नारायणन के रूप में देखने के लिए काफी उत्साहित हैं और उनसे अब और सब्र नहीं हो रहा है। कुछ लोग ऐसे भी रहे जो यह गुजारिश करते नजर आए कि नंबी नारायणन की जिंदगी के सभी पक्षों को बिना किसी लाग लपेट के दिखाया जाए।
माधवन की अगली फिल्म ‘रॉकेट्री: द नंबी इफेक्ट’ इसरो के मशहूर वैज्ञानिक बी नारायणन के जीवन पर आधारित फिल्म है। इस फिल्म में आर. माधवन ने अभिनय के अलावा इसके लेखन और निर्देशन की भी जिम्मेदारी उठाई है।
पढ़ें: पीएम नरेंद्र मोदी के संबोधन को भी मिली भारी TRP, ‘महाभारत’ ने सबको दी मात, देखें पूरी लिस्ट
सार
- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की आत्मनिर्भर भारत की मुहिम को अब अभिनेता आर. माधवन का साथ मिल गया है
- माधवन की अगली फिल्म ‘रॉकेट्री: द नंबी इफेक्ट’ इसरो के मशहूर वैज्ञानिक बी नारायणन के जीवन पर आधारित फिल्म है
विस्तार
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की आत्मनिर्भर भारत की मुहिम को अब अभिनेता आर. माधवन का साथ मिल गया है। माधवन ने खास अंदाज में पीएम मोदी की इस पहल की तारीफ करते हुए अपना समर्थन दिया है। अपनी आने वाली फिल्म ‘रॉकेट्री द नंबी इफेक्ट’ से जुड़ा एक पोस्टर साझा करते माधवन ने नंबी नारायणन के साथ ही विदेश के प्रख्यात कॉलेजों से पढ़ाई कर भारत वापस लौटे दिग्गजों का आभार व्यक्त किया।
माधवन के साझा किए पोस्टर में भारतीय वैज्ञानिक और एयरोस्पेस इंजीनियर नंबी नारायणन के साथ इसरो के संस्थापक और भारतीय स्पेस प्रोग्राम के जनक विक्रम साराभाई, इसरो के चेयरमैन रह चुके सतीश धवन, यू.आर राव (उडुपी रामचंद्र राव) और आईएएस रहे टी. एन. शेषन के नाम शामिल रहे।
आर माधवन
– फोटो : सोशल मीडिया
इस पोस्टर के आखिर में टीम रॉकेट्री ने आत्मनिर्भर के जज्बे को सलाम किया। अपनी इस पोस्ट में माधवन ने पीएम मोदी से लेकर पीएमओ इंडिया, इसरो, नंबी नारायणन और निर्माता विजय मूलन को टैग किया। माधवन के इस पोस्ट पर कई यूजर्स ने लिखा कि वे आर. माधवन को नंबी नारायणन के रूप में देखने के लिए काफी उत्साहित हैं और उनसे अब और सब्र नहीं हो रहा है। कुछ लोग ऐसे भी रहे जो यह गुजारिश करते नजर आए कि नंबी नारायणन की जिंदगी के सभी पक्षों को बिना किसी लाग लपेट के दिखाया जाए।
माधवन की अगली फिल्म ‘रॉकेट्री: द नंबी इफेक्ट’ इसरो के मशहूर वैज्ञानिक बी नारायणन के जीवन पर आधारित फिल्म है। इस फिल्म में आर. माधवन ने अभिनय के अलावा इसके लेखन और निर्देशन की भी जिम्मेदारी उठाई है।
पढ़ें: पीएम नरेंद्र मोदी के संबोधन को भी मिली भारी TRP, ‘महाभारत’ ने सबको दी मात, देखें पूरी लिस्ट
Source link
Không thể không thả tim cho bài viết này!
Trang web https://co88.org/ lừa đảo, nội dung đồi trụy
Trang web https://co88.org/ lừa đảo, nội dung đồi trụy
https://co88.org Lừa đảo nội dung đồi trụy
Web lừa đảo, đánh cắp thông tin người dùng, cảnh báo không nên truy cập!