Rishi Kapoor Death Juhi Chawla To Aruna Irani Remembering Memory – जब मच्छरों के चलते ऋषि कपूर ने बदलवा दी शूटिंग लोकेशन, जूही चावला ने भी सुनाए यादगार किस्से




अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई, Updated Fri, 01 May 2020 04:22 PM IST

दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर की मृत्यु पर सिनेमा जगत विश्वास नहीं कर पा रहा है। वह अपने सहकलाकारों के इतने करीब रहे थे कि सभी के दिलों में उनकी तमाम यादें उनके जाने के बाद भी जिंदा हैं। अस्वस्थ होने के बावजूद वह लगातार फिल्मों में सक्रिय रहे थे। आने वाले दिनों में वह कई प्रोजेक्ट्स पर काम शुरू करने वाले थे हालांकि अब फिल्म निर्देशक हनी त्रेहन की फिल्म ‘शर्माजी नमकीन’ उनकी आखिरी फिल्म होगी। हनी त्रेहन से लेकर जूही चावला और अरुणा ईरानी ने ऋषि कपूर से जुड़ी अपनी यादें और किस्से साझा किए और बताया कि वह एक शानदार शख्सियत के मालिक थे जिसकी कमी उनसे जुड़े सभी लोगों को अखरनी है।




Source link

Leave a comment