Kulmeet Makkar Death Know About Ceo Of Producers Guild Of India Contribution In Film Industry And Early Life – इंडस्ट्री की कायापलट करने में कुलमीत मक्कड़ का रहा अहम योगदान, तीन दशक में हासिल किए कई मुकाम




ख़बर सुनें

कोरोना काल में भारतीय फिल्म जगत का बुरा दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है। इरफान खान, ऋषि कपूर के बाद लगातार तीसरे दिन फिल्म इंडस्ट्री को बड़ी क्षति पहुंची है। तीन दशक से इंडस्ट्री का हिस्सा रहे प्रोड्यूसर्स गिल्ड के सीईओ कुलमीत मक्कड़ इस दुनिया को अलविदा कह चुके हैं। 60 वर्ष की उम्र में दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हुआ। इस दुखद खबर के आने के बाद फिल्म जगत में फिर से मातम छा गया। करण जौहर से लेकर विद्या बालन, हंसल मेहता, रोहन सिप्पी जैसे सेलेब्स ने अपना दुख प्रकट किया है। सभी इंडस्ट्री के लिए कुलमीत मक्कड़ द्वारा किए बहुमूल्य काम को याद कर रहे हैं। वह सारेगामा से लेकर रिलायंस एंटरटेनमेंट का भी हिस्सा रहे। वहीं वह बिग म्यूजिक एंड होम एंटरटेनमेंट के संस्थापक और सीईओ थे। इसके अलावा वह श्रेया एंटरटेनमेंट के अध्यक्ष और सीईओ रहे। उन्होंने साल 2010 में प्रोडयूसर गिल्ड के सीईओ के रूप में कार्यभार संभाला था।

कुलमीत मक्कड़ के करियर को विस्तार पूर्वक देखें तो मालूम पड़ता है कि उन्होंने साल 1989 में सारेगामा इंडिया लिमिटेड के संगीत व्यापार विभाग में चीफ एक्जीक्यूटिव (मुख्य कार्यकारी) के तौर पर काम की शुरुआत की। उन्होंने यहां करीब 18 साल 3 महीने काम किया जिसके बाद वह साल 2007 में रिलायंस बिग म्यूजिक एंड होम एंटरटेनमेंट में चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर के तौर पर 3 साल 1 महीने तक रहे।  साल 2010 में वह एंटरटेनमेंट कंटेट से जुड़ी कंपनी श्रेया एंटरटेनमेंट में अध्यक्ष और सीईओ के तौर पर 9 साल 11 महीने तक जुड़े रहे। वहीं साल 2010 से वह द फिल्म एंड टेलीविजन प्रोड्यूसर्स गिल्ड ऑफ इंडिया लिमिटेड का हिस्सा रहे। यहां रहते हुए वह फिल्म और टेलीविजन सेक्टर की तरफ से व्यापार बढ़ोतरी, पॉलिसी के मुद्दों और सरकार से जुड़े मुद्दों को लेकर पहल किए जाने के लिए उत्तरदायी थे। कुलदीप मक्कड़ कॉमर्स के विद्यार्थी रह चुके हैं। शुरू से ही वह नेतृत्व और प्रबंधन जैसे प्रोग्राम्स में पारगंत थे।
 
उनके द्वारा स्थापित की गई बड़ी साझेदारियों में सिनेमा और टेलीविजन के लिए निर्माताओं की यूके के प्रोड्यूसर्स बॉडी के साथ साझेदारी रही। इससे यूके में किसी भी तरह के निर्माण को आसान बनाने में मदद मिली। इसके अलावा कुलमीत एक ट्रस्ट को स्थापित करने की दिशा में भी काम कर रहे थे। जिसके तहत ही नेटफ्लिक्स ने फिल्म और टेलीविजन उद्योग में दैनिक वेतन भोगियों की मदद करने के लिए एक मिलियन डॉलर का योगदान देने का वादा किया है।

कोरोना काल में भारतीय फिल्म जगत का बुरा दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है। इरफान खान, ऋषि कपूर के बाद लगातार तीसरे दिन फिल्म इंडस्ट्री को बड़ी क्षति पहुंची है। तीन दशक से इंडस्ट्री का हिस्सा रहे प्रोड्यूसर्स गिल्ड के सीईओ कुलमीत मक्कड़ इस दुनिया को अलविदा कह चुके हैं। 60 वर्ष की उम्र में दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हुआ। इस दुखद खबर के आने के बाद फिल्म जगत में फिर से मातम छा गया। करण जौहर से लेकर विद्या बालन, हंसल मेहता, रोहन सिप्पी जैसे सेलेब्स ने अपना दुख प्रकट किया है। सभी इंडस्ट्री के लिए कुलमीत मक्कड़ द्वारा किए बहुमूल्य काम को याद कर रहे हैं। वह सारेगामा से लेकर रिलायंस एंटरटेनमेंट का भी हिस्सा रहे। वहीं वह बिग म्यूजिक एंड होम एंटरटेनमेंट के संस्थापक और सीईओ थे। इसके अलावा वह श्रेया एंटरटेनमेंट के अध्यक्ष और सीईओ रहे। उन्होंने साल 2010 में प्रोडयूसर गिल्ड के सीईओ के रूप में कार्यभार संभाला था।

कुलमीत मक्कड़ के करियर को विस्तार पूर्वक देखें तो मालूम पड़ता है कि उन्होंने साल 1989 में सारेगामा इंडिया लिमिटेड के संगीत व्यापार विभाग में चीफ एक्जीक्यूटिव (मुख्य कार्यकारी) के तौर पर काम की शुरुआत की। उन्होंने यहां करीब 18 साल 3 महीने काम किया जिसके बाद वह साल 2007 में रिलायंस बिग म्यूजिक एंड होम एंटरटेनमेंट में चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर के तौर पर 3 साल 1 महीने तक रहे।  साल 2010 में वह एंटरटेनमेंट कंटेट से जुड़ी कंपनी श्रेया एंटरटेनमेंट में अध्यक्ष और सीईओ के तौर पर 9 साल 11 महीने तक जुड़े रहे। वहीं साल 2010 से वह द फिल्म एंड टेलीविजन प्रोड्यूसर्स गिल्ड ऑफ इंडिया लिमिटेड का हिस्सा रहे। यहां रहते हुए वह फिल्म और टेलीविजन सेक्टर की तरफ से व्यापार बढ़ोतरी, पॉलिसी के मुद्दों और सरकार से जुड़े मुद्दों को लेकर पहल किए जाने के लिए उत्तरदायी थे। कुलदीप मक्कड़ कॉमर्स के विद्यार्थी रह चुके हैं। शुरू से ही वह नेतृत्व और प्रबंधन जैसे प्रोग्राम्स में पारगंत थे।

 

उनके द्वारा स्थापित की गई बड़ी साझेदारियों में सिनेमा और टेलीविजन के लिए निर्माताओं की यूके के प्रोड्यूसर्स बॉडी के साथ साझेदारी रही। इससे यूके में किसी भी तरह के निर्माण को आसान बनाने में मदद मिली। इसके अलावा कुलमीत एक ट्रस्ट को स्थापित करने की दिशा में भी काम कर रहे थे। जिसके तहत ही नेटफ्लिक्स ने फिल्म और टेलीविजन उद्योग में दैनिक वेतन भोगियों की मदद करने के लिए एक मिलियन डॉलर का योगदान देने का वादा किया है।




Source link

Leave a comment