बीबीसी हिंदी, Updated Fri, 01 May 2020 03:02 PM IST
ऋषि कपूर ने अपने 50 साल के फिल्मी करियर में एक से एक शानदार फिल्में कीं। राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार और फिल्म फेयर सहित बड़े पुरस्कार तो उन्हें अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही मिल गए थे। लेकिन ऋषि कपूर को एक बात का मलाल हमेशा रहा कि फिल्मों में अपना विशिष्ट योगदान देने के बावजूद उन्हें भारत सरकार ने पद्मश्री सम्मान नहीं दिया। यूं ऋषि अपने दिल की कुछ खास बातें सार्वजनिक नहीं करते थे। लेकिन जब इस संबंध में कुछ बरस पहले उनसे बात की तो उनके हृदय की टीस बाहर निकल आई और वह काफी देर तक अपने दिल की बातें करते रहे। असल में एक बार इस बात पर काफी रिसर्च करके यह जानने का प्रयास किया कि ऐसी कौन सी फिल्मी हस्तियां हैं,जिनका फिल्म संसार में योगदान तो बहुत बड़ा है लेकिन सरकार ने उन्हें अभी तक पद्म पुरस्कार से सम्मानित नहीं किया। तब सामने आया कि विश्व में अपना और देश का नाम ऊंचा करने वाले दारा सिंह से लेकर शम्मी कपूर तक जैसे दिग्गज अभिनेता को भी पद्म विभूषण या पद्मभूषण तो दूर पदमश्री तक नहीं मिला। ये लोग दुनिया से विदा भी हो गए। ऐसे ही जीतेंद्र, मुमताज, ऋषि कपूर और जूही चावला तक कई बेहतरीन कलाकार हैं, इन्हें भी फिल्म क्षेत्र में बरसों के अपने उल्लेखनीय योगदान के बाद भी पद्म सम्मान नहीं मिला।