ख़बर सुनें
ऑस्कर पुरस्कार विजेता संगीतकार और गायक ए आर रहमान की गिनती अभी तक संगीत जगत के उन लोगों में होती रही है, जिनका ये जमाना अनुसरण करता है। लेकिन, पिछले कुछ साल से उनका लीडर बनने का ये स्टाइल अब धीमा पड़ता दिख रहा है। कोरोना काल में घर बैठे लोगों के लिए बन रहे गीतों की सोशल मीडिया पर इन दिनों बाढ़ आई हुई है और इसी में शामिल हो गया है अब रहमान का एक गाना। इस गाने का निर्माण किया है उस एचडीएफसी बैंक ने जिसके शेयर खरीद का मामला सामने आने के बाद सरकार को अपनी निवेश नीति बदलनी पड़ी।
रहमान का ये गाना भारत भर के जाने-माने गीतकारों और संगीतकारों के साथ मिलकर बना है। बैंक की ब्रांडिंग के लिए बने गीत ‘हम हार नहीं मानेंगे’ का उद्देश्य लोगों को कोरोना वायरस से लगातार लड़ते रहने के लिए प्रेरित करना है। यह गीत उन लोगों को भी सलाम करने की बात करता है जो दिन रात निस्वार्थ भावना से और पूरे साहस के साथ कोरोना वायरस से इस लड़ाई में लगातार करोड़ों भारतीयों के साथ खड़े हुए हैं।
‘हम हार नहीं मानेंगे’
– फोटो : सोशल मीडिया