Ar Rahman Corona Song Hum Haar Nahi Maanenge To Fight The Covid 19 Pandemic – कोरोना गीतों की भीड़ में रहमान भी हुए शामिल, बैंक की ब्रांडिंग के लिए जुटाई सितारों की ये फौज




ख़बर सुनें

ऑस्कर पुरस्कार विजेता संगीतकार और गायक ए आर रहमान की गिनती अभी तक संगीत जगत के उन लोगों में होती रही है, जिनका ये जमाना अनुसरण करता है। लेकिन, पिछले कुछ साल से उनका लीडर बनने का ये स्टाइल अब धीमा पड़ता दिख रहा है। कोरोना काल में  घर बैठे लोगों के लिए बन रहे गीतों की सोशल मीडिया पर इन दिनों बाढ़ आई हुई है और इसी में शामिल हो गया है अब रहमान का एक गाना। इस गाने का निर्माण किया है उस एचडीएफसी बैंक ने जिसके शेयर खरीद का मामला सामने आने के बाद सरकार को अपनी निवेश नीति बदलनी पड़ी।

रहमान का ये गाना  भारत भर के जाने-माने गीतकारों और संगीतकारों के साथ मिलकर बना है। बैंक की ब्रांडिंग के लिए बने गीत ‘हम हार नहीं मानेंगे’  का उद्देश्य लोगों को कोरोना वायरस से लगातार लड़ते रहने के लिए प्रेरित करना है। यह गीत उन लोगों को भी सलाम करने की बात करता है जो दिन रात निस्वार्थ भावना से और पूरे साहस के साथ कोरोना वायरस से इस लड़ाई में लगातार करोड़ों भारतीयों के साथ खड़े हुए हैं।

ऑस्कर और ग्रैमी अवार्ड विजेता संगीतकार ए आर रहमान के बनाए इस गाने के बोल लिखे हैं जाने-माने गीतकार प्रसून जोशी ने। इसके साथ यह गीत भारत भर के मशहूर गायकों और संगीतकारों को एक साथ जोड़ता है। यह गीत क्लिंटन सेरेजो, मोहित चौहान, हर्षदीप कौर, मीका सिंह, जोनिता गांधी, नीति मोहन, जावेद अली, श्रुति हासन, सिद श्रीराम, शाशा तिरुपति, खतीजा रहमान और अभय जोधपुरकर पर फिल्माया गया है।

इन दिनों गीत बनाकर लोगों को कोरोना से लड़ने के लिए प्रेरित करने का ट्रेंड चल रहा है।  अक्षय कुमार, कृति सेनन, राजकुमार राव, सिद्धार्थ मल्होत्रा, आयुष्मान खुराना, विकी कौशल आदि कलाकार मिलकर मुस्कुराएगा इंडिया बना चुके हैं। करण जौहर तेरी मिट्टी का नया वर्जन क्रिएट कर चुके हैं। जे डी मजीठिया टीवी के कलाकारों के साथ कविता बुन चुके हैं और जॉन अब्राहम भी टी सीरीज के साथ मिलकर ऐसा ही कुछ रच चुके हैं।

 

ऑस्कर पुरस्कार विजेता संगीतकार और गायक ए आर रहमान की गिनती अभी तक संगीत जगत के उन लोगों में होती रही है, जिनका ये जमाना अनुसरण करता है। लेकिन, पिछले कुछ साल से उनका लीडर बनने का ये स्टाइल अब धीमा पड़ता दिख रहा है। कोरोना काल में  घर बैठे लोगों के लिए बन रहे गीतों की सोशल मीडिया पर इन दिनों बाढ़ आई हुई है और इसी में शामिल हो गया है अब रहमान का एक गाना। इस गाने का निर्माण किया है उस एचडीएफसी बैंक ने जिसके शेयर खरीद का मामला सामने आने के बाद सरकार को अपनी निवेश नीति बदलनी पड़ी।

रहमान का ये गाना  भारत भर के जाने-माने गीतकारों और संगीतकारों के साथ मिलकर बना है। बैंक की ब्रांडिंग के लिए बने गीत ‘हम हार नहीं मानेंगे’  का उद्देश्य लोगों को कोरोना वायरस से लगातार लड़ते रहने के लिए प्रेरित करना है। यह गीत उन लोगों को भी सलाम करने की बात करता है जो दिन रात निस्वार्थ भावना से और पूरे साहस के साथ कोरोना वायरस से इस लड़ाई में लगातार करोड़ों भारतीयों के साथ खड़े हुए हैं।




Source link

Leave a comment