एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला, Updated Fri, 01 May 2020 06:08 AM IST
अभिनेता ऋषि कपूर का बृहस्पतिवार को चंदनवाड़ी में अंतिम संस्कार कर दिया गया। हालांकि, इस अवसर पर उनकी पत्नी नीतू कपूर और बेटे रणबीर कपूर, आलिया भट्ट समेत करीब 24 लोग मौजूद थे। अफसोस कि ऋषि की बेटी रिद्धिमा कपूर अपने पिता के अंतिम संस्कार में नहीं पहुंच पाईं। उन्होंने डीजीसीए से चार्टर प्लेन से जाने की मंजूरी मांगी थी, मगर लॉकडाउन के चलते उन्हें इसकी इजाजत नहीं मिली। दिल्ली सरकार की ओर से सड़क के रास्ते पर जाने की मंजूरी के बाद रिद्धिमा और उनका परिवार पिता के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए निकल पड़ा था, मगर वह तय समय पर नहीं पहुंच सकीं। ऐसे में बेटे रणबीर कपूर की होने वाली दुल्हन और अभिनेत्री आलिया भट्ट ने वीडियो कॉल से रिद्धिमा को पिता के अंतिम संस्कार के दर्शन कराए।