Rashami Desai Revealed Many Things On Live Chat To Arhaan Khan Relationship – अरहान के 15 लाख निकाले जाने के बाद अब बोलीं रश्मि देसाई, कहा- ‘हां मैंने गलती की’




एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला, Updated Sat, 25 Apr 2020 08:17 AM IST

‘बिग बॉस 13’ में रश्मि देसाई और अरहान खान के रिश्ते में आए मोड़ ने शो को खूब टीआरपी तो दिया लेकिन उससे दोनों की निजी जिंदगी पर भी असर पड़ा। पिछले दिनों खबर आई थी कि अरहान ने रश्मि के बैंक अकाउंट से 15 लाख रुपये निकाले हैं। सोशल मीडिया पर बैंक अकाउंट डीटेल्स के लीक होने का दावा किया गया। बीती शाम को रश्मि इंस्टाग्राम पेज पर लाइव चैट के जरिए पर अपने फैंस से रूबरू हुईं। इस दौरान उन्होंने कई बातों का खुलासा किया।




Source link

Leave a comment