एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला, Updated Wed, 22 Apr 2020 08:12 PM IST
रामानंद सागर के ‘रामायण’ ने सालों बाद भी लोकप्रियता के मामले में सभी सीरियल को पीछे छोड़ दिया है। अब ‘उत्तर रामायण’ की कहानी शुरू हो चुकी है। जहां लव-कुश की कहानी विस्तार से दिखाई जा रही है। ऐसे में सीरियल के अभिनेता भी चर्चा में आ गए हैं। ‘उत्तर रामायण’ में स्वप्निल जोशी ने बतौर बाल कलाकार लव का किरदार निभाया था।
Bài viết rất hữu ích, cảm ơn bạn đã chia sẻ!