एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला, Updated Sun, 19 Apr 2020 11:58 AM IST
रामानंद सागर की ‘रामायण’ (Ramayan) की लोकप्रियता आज भी वैसी ही है। इसका सबूत हाल ही में आई टीआरपी रिपोर्ट से मिला। टीआरपी में इस बार ‘रामायण’ नंबर एक पर रही। खास बात है कि ‘रामायण’ न केवल दर्शकों के मन में गहरी छाप छोड़ गई बल्कि उन किरदारों को निभाने वाले कलाकारों के व्यक्तित्व पर भी इसका गहरा प्रभाव पड़ा। हाल ही में खुद ‘रामायण’ की ‘सीता’ ने बताया कि उन्हें ‘रामायण’ का कौन सा सीन सबसे ज्यादा पसंद है।
Mình đã comment để cảm ơn bạn rồi, quá chất!