Ramayan Arun Govil To Shri Krishna Swapnil Joshi People Worshiped These Stars After Mythological Show – टीवी के ‘राम’ सहित इन पांच सितारों को भगवान मानकर पूजने लगे थे लोग, आज भी पॉपुलैरिटी वैसी ही




एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला, Updated Fri, 24 Apr 2020 05:15 PM IST

टेलीविजन पर ऐसे कई सितारे हैं जिन्होंने सीरियल्स में भगवान का किरदार निभाया। इन सीरियल्स में ‘रामायण’ के अरुण गोविल से लेकर ‘महाभारत’ के भगवान कृष्ण का रोल निभाने वाले नीतीश भारद्वाज का नाम शामिल है। इन सभी सितारों ने टीवी पर अपने रोल को इस कदर जिया कि लोग असलियत में ही इन्हें भगवान मानने लगे थे। जानिए ऐसे ही सितारों के बारे में जिन्हें लोग भगवान का दर्जा देकर पूजने लगे थे।




Source link

Leave a comment