एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला, Updated Fri, 08 May 2020 12:04 AM IST
लॉकडाउन के बीच सरकार ने कुछ दिन पहले शराब की दुकानें खोलने का फैसला किया। इसके बाद दुकानों के बाहर भारी भीड़ उमड़ पड़ी। कई जगहों पर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां भी उड़ते देखी गईं। लाइन में लगकर शराब खरीदते लोगों की कई वीडियो सामने आईं। इस बीच अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह का भी एक वीडियो सामने आया, जिसपर कुछ यूजर्स ने कहा कि अभिनेत्री दुकान से शराब खरीद रही थीं।