रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह(फाइल फोटो)
– फोटो : एएनआई
ख़बर सुनें
सेना में सुधारों के लिए गठित शेकातकर समिति की सिफारिश पर मुहर लगाते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बृहस्पतिवार को सैन्य इंजीनियरिंग सेवा के 9304 पदों को खत्म कर दिया। रक्षा मंत्रालय के मुताबिक, लेफ्टिनेंट जनरल शेकातकर के नेतृत्व वाली समिति ने सशस्त्र बलों की लड़ाकू क्षमता बढ़ाने और रक्षा व्यय को नियंत्रित करने के लिए यह सिफारिश की थी। रक्षा मंत्री ने इसके आधार पर सेना में सामान्य एवं औद्योगिक क्षेत्र के खाली पड़े 13157 पदों में सैन्य इंजीनियरों के 9304 पदों को खत्म करने की अनुमति दे दी है।
मंत्रालय ने कहा, इस सिफारिश का उद्देश्य सैन्य इंजीनियरिंग सेवा को प्रभावी कार्यबल बनाना है, जो मौजूदा परिदृश्य में जटिल मुद्दों को कुशल और लागत प्रभावी तरीकों से संभाल सके। समिति ने सैन्य इंजीनियरिंग सेवा के कार्यबल का इस तरह पुनर्गठन करने की सिफारिश की थी, जिससे इंजीनियरिंग सेवा का आंशिक काम विभाग के नियोजित कर्मचारियों द्वारा किया जाए और अन्य काम को आउटसोर्स किया जाए।