Rajkummar Rao Vicky Kaushal Chitrangda Singh Housing Complex Partially Sealed As Girl Tests Covid 19 Positive – विक्की और राजकुमार की सोसायटी तक पहुंचा कोरोना वायरस, बीएमसी ने सील की बिल्डिंग




एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला, Updated Tue, 21 Apr 2020 04:05 PM IST

पूरे देश में कोरोना का कहर जारी है। देश में अभी तक कोरोना के कुल 18601 मामले सामने आ चुके हैं। वहीं 590 लोगों की मौत भी हो चुकी है। कोरोना से सिर्फ महाराष्ट्र में ही 4666 मामले सामने आ चुके हैं। जिनमें 572 मरीज ठीक हो चुके हैं जबिक 232 लोगों की मौत हो गई है। इस बीच मुंबई की ओबेरॉय स्प्रिंग्स बिल्डिंग को भी आधा सील कर दिया गया है।




Source link

Leave a comment