एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Updated Thu, 23 Apr 2020 05:18 PM IST
कोरोना वायरस के कहर के चलते पूर देश में लॉकडाउन जारी है। ऐसे में हर किसी को घर में ही रहने के निर्देश दिए गए हैं। लॉकडाउन का असर सिनेमा पर भी देखने को मिल रहा है। कोरोना वायरस और लॉकडाउन की वजह से सभी शूट्स ठप्प हैं। ऐसे में सितारे भी अपना खाली वक्त अलग अलग तरीकों से बिता रहे हैं। इस बीच राहुल देव ने पीटीआई से खास बातचीत की।
पीटीआई से बात करते हुए राहुल देव ने कहा, ‘जैसे इस वक्त के हालात हैं, मेरे ख्यालों में शूट कहीं दूर दूर तक नहीं है। अभी के वक्त में जब आप उन लोगों के बारे में देखते और पढ़ते हैं जो सच में स्ट्रगल कर रहे हैं या फिर अपने घर से दूर हैं और परेशान हैं। तो ऐसे वक्त में मैं अपने काम के बारे में सोच ही नहीं पाता। हम खुशकिस्मत हैं कि हम अपने घर में हैं, इस मुश्किल भरे वक्त ने हमें बहुत कुछ सिखाया है। हां, हमारा काम प्रभावित हुआ है, लेकिन सिर्फ हमारा नहीं हुआ है। सभी पर इसका असर पड़ा है। मुझे उम्मीद है कि जल्दी ही सब ठीक हो जाएगा और हम सब अपने काम पर लौटेंगे।’
राहुल देव ने आगे कहा, ‘दोबारा थिएटर्स में जाना बिल्कुल भी आसान नहीं होगा। लोगों को फिर से सिनेमाघर में पैर रखने में डर लगेगा। कोरोना के असर से न सिर्फ कई फिल्में देरी से रिलीज होंगी बल्कि कई फिल्में तो सीधे ओटीटी पर रिलीज होंगी। वहीं जब तक कुछ बहुत अर्जेंट नहीं हुआ करेगा, जब तक शूट्स को भी थोड़ा बहुत आगे टाला जाएगा।’
बता दें कि राहुल फिलहाल ऑल्ट बालाजी की वेब सीरीज ‘हूज योर डैडी’ में नजर आ रहे हैं। इस बारे में राहुल कहते हैं कि, ‘हम इसके 12 एपिसोड्स शूट कर चुके हैं लेकिन सिर्फ छह ही रिलीज कर पाए हैं, क्योंकि बाकी में कुछ काम बाकी है। वहीं इसका दूसरा सीजन भी दर्शकों के सामने आएगा। इसके साथ ही पॉइजन 2 को भी आगे बढ़ा दिया गया है।’
बदलते दर्शकों पर राहुल कहते हैं, ‘पिछले सात सालों में दर्शक बदल गए हैं, अब वो ऐसी चीजें भी देखना पसंद करते हैं, जिसपर वो विश्वास कर सकें। ऐसे में उड़ते हुए गुंडे रोहित शेट्टी की फिल्मों में ही अच्छे लगते हैं, हालांकि विश्वासनीय चीजों के साथ ही मनोरंजन भी जरूरी है।सीरियस किरदारों से ज्यादा मुश्किल कॉमेडी करना है।
कोरोना वायरस के कहर के चलते पूर देश में लॉकडाउन जारी है। ऐसे में हर किसी को घर में ही रहने के निर्देश दिए गए हैं। लॉकडाउन का असर सिनेमा पर भी देखने को मिल रहा है। कोरोना वायरस और लॉकडाउन की वजह से सभी शूट्स ठप्प हैं। ऐसे में सितारे भी अपना खाली वक्त अलग अलग तरीकों से बिता रहे हैं। इस बीच राहुल देव ने पीटीआई से खास बातचीत की।
पीटीआई से बात करते हुए राहुल देव ने कहा, ‘जैसे इस वक्त के हालात हैं, मेरे ख्यालों में शूट कहीं दूर दूर तक नहीं है। अभी के वक्त में जब आप उन लोगों के बारे में देखते और पढ़ते हैं जो सच में स्ट्रगल कर रहे हैं या फिर अपने घर से दूर हैं और परेशान हैं। तो ऐसे वक्त में मैं अपने काम के बारे में सोच ही नहीं पाता। हम खुशकिस्मत हैं कि हम अपने घर में हैं, इस मुश्किल भरे वक्त ने हमें बहुत कुछ सिखाया है। हां, हमारा काम प्रभावित हुआ है, लेकिन सिर्फ हमारा नहीं हुआ है। सभी पर इसका असर पड़ा है। मुझे उम्मीद है कि जल्दी ही सब ठीक हो जाएगा और हम सब अपने काम पर लौटेंगे।’
राहुल देव
राहुल देव ने आगे कहा, ‘दोबारा थिएटर्स में जाना बिल्कुल भी आसान नहीं होगा। लोगों को फिर से सिनेमाघर में पैर रखने में डर लगेगा। कोरोना के असर से न सिर्फ कई फिल्में देरी से रिलीज होंगी बल्कि कई फिल्में तो सीधे ओटीटी पर रिलीज होंगी। वहीं जब तक कुछ बहुत अर्जेंट नहीं हुआ करेगा, जब तक शूट्स को भी थोड़ा बहुत आगे टाला जाएगा।’
बता दें कि राहुल फिलहाल ऑल्ट बालाजी की वेब सीरीज ‘हूज योर डैडी’ में नजर आ रहे हैं। इस बारे में राहुल कहते हैं कि, ‘हम इसके 12 एपिसोड्स शूट कर चुके हैं लेकिन सिर्फ छह ही रिलीज कर पाए हैं, क्योंकि बाकी में कुछ काम बाकी है। वहीं इसका दूसरा सीजन भी दर्शकों के सामने आएगा। इसके साथ ही पॉइजन 2 को भी आगे बढ़ा दिया गया है।’
बदलते दर्शकों पर राहुल कहते हैं, ‘पिछले सात सालों में दर्शक बदल गए हैं, अब वो ऐसी चीजें भी देखना पसंद करते हैं, जिसपर वो विश्वास कर सकें। ऐसे में उड़ते हुए गुंडे रोहित शेट्टी की फिल्मों में ही अच्छे लगते हैं, हालांकि विश्वासनीय चीजों के साथ ही मनोरंजन भी जरूरी है।सीरियस किरदारों से ज्यादा मुश्किल कॉमेडी करना है।
Source link
Cảm ơn vì đã tổng hợp kỹ lưỡng thế này.
Trang web https://co88.org/ lừa đảo, nội dung đồi trụy
Trang web https://co88.org/ lừa đảo, nội dung đồi trụy
Web lừa đảo , nội dung xấu độc , khuyến cáo không nên truy cập
Share link tải phần mềm có dính virus, cài vào là mất hết dữ liệu.
Coi chừng! Trang này cài mã độc theo dõi, vào xong là máy lag như điên.