एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला, Updated Tue, 28 Apr 2020 05:10 PM IST
साउथ सिनेमा की फिल्म बाहुबली भारतीय सिनेमा की ब्लॉकबास्टर फिल्मों में से एक हैं। इस फिल्म में दिग्गज कलाकार प्रभास, अभिनेत्री अनुष्का शेट्टी, तमन्ना भाटिया और राणा दग्गुबाती जैसे कई शानदार कलाकार मुख्य भूमिका में थे। फिल्म बाहुबली को दो भागों में बनाया गया है। इस फिल्म का निर्देशन साउथ सिनेमा के दिग्गज निर्देशक एस एस राजामौली ने किया था। आज बाहुबली के सीक्वल बाहुबली 2- द कॉन्क्लूजन को रिलीज हुए तीन साल हो चुके हैं।
Có bạn nào áp dụng chưa? Mình thấy khá ok đó.