Police Sub Inspector Lost His Life 4 Naxals Killed In An Encounter Ak-47 Rifle 1 Slr Weapon Recovers From Them – छत्तीसगढ़: पुलिस मुठभेड़ में एक सब इंस्पेक्टर शहीद, चार नक्सली ढेर




न्यूज डेस्क, अमर उजाला, राजनंदगांव
Updated Sat, 09 May 2020 08:46 AM IST

नक्सलियों के पास से बरामद हथियार
– फोटो : ANI

ख़बर सुनें

छत्तीसगढ़ में शनिवार को पुलिस और नक्सलियों के बीच मानपुर पुलिस थाने के अंतर्गत आने वाले परधोनी गांव में मुठभेड़ हुई। जिसमें एक पुलिस सब इंस्पेक्टर शहीद हो गए। वहीं चार नक्सली मारे गए हैं। इनके पास से एक एके-47 राइफल, एक एसएलआर हथियार और .315 बोर की दो राइफल बरामद हुई हैं। चारों नक्सलियों के शव मिल गए हैं। यह जानकारी राजनंदगांव के एएसपी जीएन बघेल ने दी।
 

 

छत्तीसगढ़ में शनिवार को पुलिस और नक्सलियों के बीच मानपुर पुलिस थाने के अंतर्गत आने वाले परधोनी गांव में मुठभेड़ हुई। जिसमें एक पुलिस सब इंस्पेक्टर शहीद हो गए। वहीं चार नक्सली मारे गए हैं। इनके पास से एक एके-47 राइफल, एक एसएलआर हथियार और .315 बोर की दो राइफल बरामद हुई हैं। चारों नक्सलियों के शव मिल गए हैं। यह जानकारी राजनंदगांव के एएसपी जीएन बघेल ने दी।

 

 






Source link

Leave a comment