न्यूज डेस्क, अमर उजाला, लखनऊ
Updated Tue, 05 May 2020 03:10 PM IST
ख़बर सुनें
बिहार के नालंदा जिले में तैनात आरक्षी तनवीर अली खां ने 30 अप्रैल को सोशल मीडिया में सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर आपत्तिजनक टिप्पणी पोस्ट की थी। इस मामले में पुलिस ने आरक्षी को गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया।
थाना प्रभारी निरीक्षक दिलीप सिंह ने बताया कि क्षेत्र के रक्सहा गांव निवासी आरक्षी तनवीर अली खां बिहार प्रांत के नालंदा जनपद के सर्किट हाउस में सुरक्षा ड्यूटी में तैनात है। उसने 30 अप्रैल को अपने फेसबुक पेज से मुख्यमंत्री पर आपत्तिजनक पोस्ट लिखा था।
मामला उच्चाधिकारियों के संज्ञान में पहुंचा तो आरक्षी के खिलाफ स्थानीय थाना में संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत हुआ।
रविवार शाम आरक्षी को बिहार के दीप नगर थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर दिलदारनगर पुलिस को सौंंप दिया। उसे थाने लाकर पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया।