Pm Narendra Modi And Us President Donald Trump Talked On Phone, Discussed Many Issues Including Coronavirus Pandemic – पीएम मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने की फोन पर बात, कोरोना समेत कई मुद्दों पर हुई चर्चा




न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Updated Tue, 02 Jun 2020 10:22 PM IST

डोनाल्ड ट्रंप और नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)
– फोटो : एएनआई

ख़बर सुनें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच मंगलवार को फोन पर बात हुई। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच कोरोना वायरस समेत विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई। बातचीत में पीएम मोदी ने कहा कि कोविड-19 महामारी के पश्चात वैश्विक परिदृश्य में भारत और अमेरिका के बीच हुआ गहरा ठोस विचार-विमर्श एक महत्वपूर्ण स्तंभ बना रहेगा।

अमेरिकी राष्ट्रपति के साथ बातचीत के दौरान पीएम मोदी ने अमेरिका में हो रही हिंसा के बारे में चिंता व्यक्त की। उन्होंने उम्मीद जताई की इसका समाधान शिघ्र ही निकल जाएगा। प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर जारी बयान में कहा गया ‘अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने पीएम मोदी को अमेरिका में आयोजित होने वाले अगले जी -7 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए निमंत्रण दिया।’

प्रधानमंत्री ने कहा कि प्रस्तावित शिखर सम्मेलन की सफलता सुनिश्चित करने के लिए भारत अमेरिका और अन्य देशों के साथ काम करके खुश होगा। दोनों नेताओं ने अन्य सामयिक मुद्दों पर भी विचारों का आदान-प्रदान किया, जैसे कि दोनों देशों में कोरोना वायरस की स्थिति, भारत-चीन सीमा पर स्थिति और विश्व स्वास्थ्य संगठन में सुधार की आवश्यकता पर भी चर्चा हुई।

राष्ट्रपति ट्रंप ने अपनी भारत यात्रा को गर्मजोशी से याद किया। वो इस साल फरवरी के महीने में भारत दौरे पर आए थे। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि यह दौरा कई मायनों में यादगार व ऐतिहासिक रहा है और इसने द्विपक्षीय संबंधों में नई गति भरी है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच मंगलवार को फोन पर बात हुई। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच कोरोना वायरस समेत विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई। बातचीत में पीएम मोदी ने कहा कि कोविड-19 महामारी के पश्चात वैश्विक परिदृश्य में भारत और अमेरिका के बीच हुआ गहरा ठोस विचार-विमर्श एक महत्वपूर्ण स्तंभ बना रहेगा।

अमेरिकी राष्ट्रपति के साथ बातचीत के दौरान पीएम मोदी ने अमेरिका में हो रही हिंसा के बारे में चिंता व्यक्त की। उन्होंने उम्मीद जताई की इसका समाधान शिघ्र ही निकल जाएगा। प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर जारी बयान में कहा गया ‘अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने पीएम मोदी को अमेरिका में आयोजित होने वाले अगले जी -7 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए निमंत्रण दिया।’

प्रधानमंत्री ने कहा कि प्रस्तावित शिखर सम्मेलन की सफलता सुनिश्चित करने के लिए भारत अमेरिका और अन्य देशों के साथ काम करके खुश होगा। दोनों नेताओं ने अन्य सामयिक मुद्दों पर भी विचारों का आदान-प्रदान किया, जैसे कि दोनों देशों में कोरोना वायरस की स्थिति, भारत-चीन सीमा पर स्थिति और विश्व स्वास्थ्य संगठन में सुधार की आवश्यकता पर भी चर्चा हुई।

राष्ट्रपति ट्रंप ने अपनी भारत यात्रा को गर्मजोशी से याद किया। वो इस साल फरवरी के महीने में भारत दौरे पर आए थे। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि यह दौरा कई मायनों में यादगार व ऐतिहासिक रहा है और इसने द्विपक्षीय संबंधों में नई गति भरी है।




Source link

Leave a comment