Pm Modi Visit Live Updates Conduct Aerial Surveys In Wake Of Cyclone Amphan West Bengal Odisha – अम्फान: बंगाल-ओडिशा दौरे पर पीएम मोदी, 83 दिन बाद दिल्ली से निकले बाहर




न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Updated Fri, 22 May 2020 09:41 AM IST

बंगाल-ओडिशा के दौरे के लिए रवाना हुए पीएम मोदी
– फोटो : ANI

ख़बर सुनें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को अम्फान तूफान प्रभावित राज्य पश्चिम बंगाल और ओडिशा के दौरे के लिए रवाना हो गए हैं। 83 दिनों के बाद यह पहली बार है जब प्रधानमंत्री दिल्ली से बाहर जा रहे हैं। उनका आखिरी दौरा 29 फरवरी को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज और चित्रकूट का था। देश में जारी कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए 25 मार्च से लॉकडाउन जारी है। इसके बाद प्रधानमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कार्यक्रमों में शिरकत की लेकिन वे दिल्ली से बाहर नहीं गए।
दिल्ली से रवाना हुए मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पश्चिम बंगाल के दौरे के लिए नई दिल्ली से रवाना हो गए हैं। वे अम्फान के कारण पैदा हुई परिस्थितियों का जायजा लेंगे। वे हवाई सर्वेक्षण करेंगे और बाद में समीक्षा बैठक में भी हिस्सा लेंगे। इसके बाद वे ओडिशा जाएंगे।
 

ओडिशा का दौरा करेंगे प्रधानमंत्री मोदी
चक्रवाती तूफान अम्फान ने ओडिशा को बहुत ज्यादा नुकसान पहुंचाया है। हालांकि बंगाल की तुलना में यहां कम नुकसान हुआ है। प्रधानमंत्री कार्यालय के ट्वीट के अनुसार प्रधानमंत्री ओडिशा में हुए नुकसान का हवाई सर्वेक्षण भी करेंगे।

ममता बनर्जी ने की थी प्रधानमंत्री से अपील
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से गुरुवार शाम को प्रेस कॉन्फ्रेंस में राज्य का दौरा करने की अपील की थी। जिसके कुछ ही घंटे बाद प्रधानमंत्री ने उनकी अपील को स्वीकार  करते हुए दौरे का फैसला लिया था।

सार

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को अम्फान तूफान प्रभावित राज्य पश्चिम बंगाल और ओडिशा के दौरे के लिए रवाना हो गए हैं।
  • 83 दिनों के बाद यह पहली बार है प्रधानमंत्री दिल्ली से बाहर जा रहे हैं।
  • पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से राज्य का दौरा करने की अपील की थी।

विस्तार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को अम्फान तूफान प्रभावित राज्य पश्चिम बंगाल और ओडिशा के दौरे के लिए रवाना हो गए हैं। 83 दिनों के बाद यह पहली बार है जब प्रधानमंत्री दिल्ली से बाहर जा रहे हैं। उनका आखिरी दौरा 29 फरवरी को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज और चित्रकूट का था। देश में जारी कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए 25 मार्च से लॉकडाउन जारी है। इसके बाद प्रधानमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कार्यक्रमों में शिरकत की लेकिन वे दिल्ली से बाहर नहीं गए।

दिल्ली से रवाना हुए मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पश्चिम बंगाल के दौरे के लिए नई दिल्ली से रवाना हो गए हैं। वे अम्फान के कारण पैदा हुई परिस्थितियों का जायजा लेंगे। वे हवाई सर्वेक्षण करेंगे और बाद में समीक्षा बैठक में भी हिस्सा लेंगे। इसके बाद वे ओडिशा जाएंगे।
 

ओडिशा का दौरा करेंगे प्रधानमंत्री मोदी
चक्रवाती तूफान अम्फान ने ओडिशा को बहुत ज्यादा नुकसान पहुंचाया है। हालांकि बंगाल की तुलना में यहां कम नुकसान हुआ है। प्रधानमंत्री कार्यालय के ट्वीट के अनुसार प्रधानमंत्री ओडिशा में हुए नुकसान का हवाई सर्वेक्षण भी करेंगे।

ममता बनर्जी ने की थी प्रधानमंत्री से अपील
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से गुरुवार शाम को प्रेस कॉन्फ्रेंस में राज्य का दौरा करने की अपील की थी। जिसके कुछ ही घंटे बाद प्रधानमंत्री ने उनकी अपील को स्वीकार  करते हुए दौरे का फैसला लिया था।






Source link

Leave a comment