न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Updated Fri, 22 May 2020 09:41 AM IST
बंगाल-ओडिशा के दौरे के लिए रवाना हुए पीएम मोदी
– फोटो : ANI
ख़बर सुनें
सार
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को अम्फान तूफान प्रभावित राज्य पश्चिम बंगाल और ओडिशा के दौरे के लिए रवाना हो गए हैं।
- 83 दिनों के बाद यह पहली बार है प्रधानमंत्री दिल्ली से बाहर जा रहे हैं।
- पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से राज्य का दौरा करने की अपील की थी।
विस्तार
दिल्ली से रवाना हुए मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पश्चिम बंगाल के दौरे के लिए नई दिल्ली से रवाना हो गए हैं। वे अम्फान के कारण पैदा हुई परिस्थितियों का जायजा लेंगे। वे हवाई सर्वेक्षण करेंगे और बाद में समीक्षा बैठक में भी हिस्सा लेंगे। इसके बाद वे ओडिशा जाएंगे।
Prime Minister Narendra Modi’s last visit was to Prayagraj and Chitrakoot in Uttar Pradesh on February 29. PM Modi is going on a tour after 83 days (almost 3 months). https://t.co/J0jZ5dEuzR
— ANI (@ANI) May 22, 2020
ओडिशा का दौरा करेंगे प्रधानमंत्री मोदी
चक्रवाती तूफान अम्फान ने ओडिशा को बहुत ज्यादा नुकसान पहुंचाया है। हालांकि बंगाल की तुलना में यहां कम नुकसान हुआ है। प्रधानमंत्री कार्यालय के ट्वीट के अनुसार प्रधानमंत्री ओडिशा में हुए नुकसान का हवाई सर्वेक्षण भी करेंगे।
ममता बनर्जी ने की थी प्रधानमंत्री से अपील
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से गुरुवार शाम को प्रेस कॉन्फ्रेंस में राज्य का दौरा करने की अपील की थी। जिसके कुछ ही घंटे बाद प्रधानमंत्री ने उनकी अपील को स्वीकार करते हुए दौरे का फैसला लिया था।