न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Updated Sun, 07 Jun 2020 08:00 PM IST
ख़बर सुनें
देश में 83 दिन के बाद पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोत्तरी हुई है। दोनों ईंधनों की कीमत में 60 पैसा प्रति लीटर तक की बढ़ोत्तरी हुई है। अब देश की राजधानी नई दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 71.68 रुपये प्रति लीटर हो गई है और डीजल की कीमत 69.99 रुपये प्रति लीटर हो गई है।
ये बढ़त अभी तक पूरे देश में लागू लॉकडाउन के कारण जारी प्रतिबंधों में छूट के बाद ईंधन की मांग बढ़ने पर कच्चे तेल की कीमतों में मामूली तेजी की वजह से हुई है। बता दें कि इससे पहले पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 16 मार्च को उतार-चढ़ाव दर्ज किया गया था, तब से ऐसा पहली बार हुआ है।
लॉकडाउन में धीरे-धीरे छूट दिए जाने के बाद अब निजी वाहनों और ऑटो-टैक्सी आदि को चलने की अनुमति दे दी गई है, जिसके चलते पेट्रोल-डीजल की मांग में अचानक वृद्धि हुई है। लॉकडाउन के तीन चरणों तक एक तरह से सड़कों पर वाहन न के बराबर निकलते थे।
Rất đồng tình với quan điểm trong bài.