एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Updated Fri, 01 May 2020 06:42 AM IST
ख़बर सुनें
‘उसकी मृत्यु निश्चित है जिसका जन्म हुआ है, और उसका जन्म निश्चित है जिसकी मृत्यु हुई है। इसलिए अवश्यंभावी के लिए दुख मत मनाइए।’भगवद गीता के संदेश के जरिये ‘द अलकेमिस्ट’ जैसा उपन्यास लिख चुके पाउलो कोएल्हो ने भारत के लोकप्रिय फिल्म कलाकार इरफान खान के बुधवार को हुए निधन पर अपने विचार रखे।
उन्होंने सोशल मीडिया पर इरफान की एक सुंदर तस्वीर अपलोड की और लिखा ‘एक सितारा, आकाश के बाकी सितारों से जा मिला। आपने जो कुछ दिया, उसके लिए आपका धन्यवाद इरफान।’
इरफान के निधन पर हॉलीवुड अदाकारा नटाली पोर्टमैन ने उनके साथ अपनी एक तस्वीर साझा की। एंजलीना जोली ने बताया कि इरफान अपनी उदारता के लिए सबसे अलग नजर आते थे।