Parliamentary Committee Meeting On 17 June On Issues Like Arogya Setu App, Data Security – आरोग्य सेतु ऐप, डाटा सुरक्षा जैसे मुद्दों पर 17 जून को संसदीय समिति की बैठक




न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Updated Fri, 05 Jun 2020 11:08 PM IST

पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर Free में
कहीं भी, कभी भी।

70 वर्षों से करोड़ों पाठकों की पसंद

ख़बर सुनें

नागरिकों की निजता और डाटा सुरक्षा को लेकर देशभर में लगातार सवाल उठ रहे हैं। हाल ही में सरकार द्वारा जारी किए गए आरोग्य सेतु ऐप को लेकर भी कई तरह चर्चाएं हुई थीं। अब इसी को देखते हुए 17 जून को संसदीय समिति द्वारा सूचना तकनीक पर बैठक होने वाली है, जिसमें सूचना और प्रौद्योगिकी मंत्रालय के अधिकारियों को बुलाया जाएगा। 

सूत्रों ने बताया कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर के नेतृत्व में होने वाली समिति की यह बैठक 10 जून को होने वाली थी लेकिन वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए बैठक करने पर अंतिम फैसला नहीं हो पाया और इसे 17 जून को करने का निर्णय लिया गया।

सूत्रों ने बताया कि मीडिया कवरेज में नैतिक मानकों के विषय में चर्चा के लिए बैठक के दौरान इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के अधिकारियों को भी बुलाया जाएगा जो कि कोरोना वायरस का पता लगाने के लिए आरोग्य सेतु ऐप और डाटा सुरक्षा तथा नागरिकतों की निजता के मुद्दे पर अवगत कराएंगे।

इससे पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी समेत विपक्ष के कई नेताओं ने निजता के उल्लंघन का मुद्दा उठाया है और आरोप लगाया है कि मोबाइल ऐप एक ‘निगरानी प्रणाली’ है। हालांकि सूचना और प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने आरोपों को खारिज करते हुए कहा है कि आरोग्य सेतु ऐप ‘सुरक्षित’ है और इससे निजता का कोई उल्लंघन नहीं होता है।

सूत्रों के मुताबिक वीडियो के जरिए बैठक के बारे में समूचे विषय पर एक रिपोर्ट मिलने के बाद लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू बैठक के प्रारूप पर अंतिम फैसला करेंगे।

नागरिकों की निजता और डाटा सुरक्षा को लेकर देशभर में लगातार सवाल उठ रहे हैं। हाल ही में सरकार द्वारा जारी किए गए आरोग्य सेतु ऐप को लेकर भी कई तरह चर्चाएं हुई थीं। अब इसी को देखते हुए 17 जून को संसदीय समिति द्वारा सूचना तकनीक पर बैठक होने वाली है, जिसमें सूचना और प्रौद्योगिकी मंत्रालय के अधिकारियों को बुलाया जाएगा। 

सूत्रों ने बताया कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर के नेतृत्व में होने वाली समिति की यह बैठक 10 जून को होने वाली थी लेकिन वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए बैठक करने पर अंतिम फैसला नहीं हो पाया और इसे 17 जून को करने का निर्णय लिया गया।

सूत्रों ने बताया कि मीडिया कवरेज में नैतिक मानकों के विषय में चर्चा के लिए बैठक के दौरान इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के अधिकारियों को भी बुलाया जाएगा जो कि कोरोना वायरस का पता लगाने के लिए आरोग्य सेतु ऐप और डाटा सुरक्षा तथा नागरिकतों की निजता के मुद्दे पर अवगत कराएंगे।

इससे पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी समेत विपक्ष के कई नेताओं ने निजता के उल्लंघन का मुद्दा उठाया है और आरोप लगाया है कि मोबाइल ऐप एक ‘निगरानी प्रणाली’ है। हालांकि सूचना और प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने आरोपों को खारिज करते हुए कहा है कि आरोग्य सेतु ऐप ‘सुरक्षित’ है और इससे निजता का कोई उल्लंघन नहीं होता है।

सूत्रों के मुताबिक वीडियो के जरिए बैठक के बारे में समूचे विषय पर एक रिपोर्ट मिलने के बाद लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू बैठक के प्रारूप पर अंतिम फैसला करेंगे।




Source link

Leave a comment