इस बीच, अमेरिका में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 19 लाख को पार कर गया है जबकि देश में पिछले 24 घंटे में करीब एक हजार लोगों की मौत के साथ अब तक कुल मरने वालों की संख्या 1,09,159 हो गई है। दुनिया में जिन देशों में लगातार कोरोना वायरस का खतरा बना हुआ है उनमें ब्राजील और लैटिन अमेरिकी देशों के साथ पाकिस्तान भी शामिल हो गया है। यहां सबसे बुरा हाल सिंध और पंजाब प्रांत का है जहां क्रमश: 32,910 और 31,104 मामले सामने आ चुके हैं। हालांकि, देश में ठीक होने वालों की संख्या मात्र 30,128 ही है। संक्रमण के मामले में पाकिस्तान दुनिया का 17वां सबसे प्रभावित देश बन गया है।
स्पेन ने आपातकाल बढ़ाया
स्पेन की सरकार ने कोरोना वायरस के कारण देश में लागू आपातकाल को 21 जून तक के लिए बढ़ा दिया है। इसे आपातकाल में आखिरी विस्तार माना जा रहा है। हालांकि, देश की मुख्य विपक्षी पार्टी ने आपातकाल का विरोध किया है। जबकि प्रधानमंत्री का कहना है कि विपक्षी पार्टियां नफरत की राजनीति का शिकार न हों। बता दें कि स्पेन कोरोना संक्रमण से विश्व के सर्वाधिक प्रभावित देशों में से एक है।
अमेरिका : 20 हजार से ज्यादा नए मामले
अमेरिका में 20 हजार से ज्यादा मरीज मिले हैं, जबकि 1,083 लोगों की मौत हुई है। यहां देशभर में अश्वेत व्यक्ति जॉर्ज फ्लॉयड की मौत के विरोध में प्रर्दशन की वजह से संक्रमण का खतरा बढ़ गया है। देश में अब तक 19 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं।
ब्राजील : 24 घंटे में 1,349 मौतें
ब्राजील में पिछले 24 घंटे में 1,349 लोगों ने दम तोड़ा है। यह दक्षिण अमेरिका का सबसे प्रभावित देश है। यह मरने वालों का कुल आंकड़ा 32,602 हो गया है, जबकि 5,87,017 लोग संक्रमित हो चुके हैं। अमेरिका के बाद सबसे ज्यादा मरीज यही हैं।
मैक्सिको : एक दिन में 1,000 से ज्यादा जान गई
मैक्सिको में 24 घंटे में 1,092 लोगों की जान गई है और 3,912 नए मामले मिले हैं। एक दिन पहले यहां 470 मौतें हुई थीं। देश में संक्रमितों का आंकड़ा एक लाख से ज्यादा हो गया है। वहीं, अब तक 11,729 लोगों की मौत हो चुकी है।
यूके में भारतवंशी मंत्री ने कराई कोरोना जांच
ब्रिटेन के भारतीय मूल के व्यापार मंत्री आलोक शर्मा ने अस्वस्थ महसूस होने पर कोरोना वायरस की जांच कराई है। 52 वर्षीय शर्मा को हाउस ऑफ कॉमंस में एक बिल पर बहस के दौरान पसीने से तरबतर देखा गया था। मंत्री के प्रवक्ता ने कहा कि बिल पेश करने के दौरान आलोक शर्मा खुद को अस्वस्थ महसूस कर रहे थे और नियमों के तहत उन्होंने अपनी जांच कराते हुए खुद को घर आकर आइसोलेट कर लिया है।