One Civilian Killed In Pakistani Shelling In Mankote Sector Of Poonch District – पाकिस्तानी गोलाबारी से इफ्तार भी दुश्वार, पुंछ में 12वीं के छात्र की मौत




न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जम्मू
Updated Thu, 30 Apr 2020 08:44 PM IST

मृत छात्र गुलफराज अहमद
– फोटो : amar ujala

ख़बर सुनें

पाकिस्तान माह-ए-रमजान में भी नापाक हरकतों पर आमादा है। वीरवार को उसने लगातार तीसरे दिन संघर्ष विराम का उलंघन करते हुए मनकोट सेक्टर में सैन्य चौकियों व रिहायशी इलाकों पर गोलाबारी की। हमले में 12वीं कक्षा के छात्र गुलफराज अहमद (16) की मौत हो गई।

सेना ने जवाबी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तानी सेना के एक लांसनायक को मार गिराया, जबकि कई अन्य घायल हुए हैं। सेना की मुंहतोड़ कार्रवाई से पाकिस्तान में सन्नाटा है।

वीरवार देर शाम 6:55 बजे जिले के मनकोट सेक्टर में पाकिस्तानी सेना की 31 सिंध रेजीमेंट ने अपनी चौकियों से भारतीय सेना की चौकियों के साथ ही रिहायशी इलाके में भारी गोलाबारी शुरू कर दी। सेना की तरफ से इसी क्रम में जवाब दिया। रात 7:15 बजे पाकिस्तानी गोले गांव टाईमनकोट निवासी मोहम्मद रशीद के मकान के पास आकर गिरने लगे। इसी दौरान एक गोला मकान के बाहर फट गया। इसमें रशीद का पुत्र गुलफराज गंभीर रूप से घायल हो गया। थोड़ी देर बाद उसकी मौत हो गई। गुलफराज एनसीसी कैडेट भी था। सेना के कड़े प्रतिरोध के बाद करीब आठ बजे पाकिस्तान की तरफ से गोलाबारी बंद हो गई।

पाकिस्तानी सेना पिछले तीन दिन से जिले के मनकोट, मेंढर, कसबा, कीरनी और डोकर में भारी गोलाबारी कर रही है।

पाकिस्तान माह-ए-रमजान में भी नापाक हरकतों पर आमादा है। वीरवार को उसने लगातार तीसरे दिन संघर्ष विराम का उलंघन करते हुए मनकोट सेक्टर में सैन्य चौकियों व रिहायशी इलाकों पर गोलाबारी की। हमले में 12वीं कक्षा के छात्र गुलफराज अहमद (16) की मौत हो गई।

सेना ने जवाबी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तानी सेना के एक लांसनायक को मार गिराया, जबकि कई अन्य घायल हुए हैं। सेना की मुंहतोड़ कार्रवाई से पाकिस्तान में सन्नाटा है।
वीरवार देर शाम 6:55 बजे जिले के मनकोट सेक्टर में पाकिस्तानी सेना की 31 सिंध रेजीमेंट ने अपनी चौकियों से भारतीय सेना की चौकियों के साथ ही रिहायशी इलाके में भारी गोलाबारी शुरू कर दी। सेना की तरफ से इसी क्रम में जवाब दिया। रात 7:15 बजे पाकिस्तानी गोले गांव टाईमनकोट निवासी मोहम्मद रशीद के मकान के पास आकर गिरने लगे। इसी दौरान एक गोला मकान के बाहर फट गया। इसमें रशीद का पुत्र गुलफराज गंभीर रूप से घायल हो गया। थोड़ी देर बाद उसकी मौत हो गई। गुलफराज एनसीसी कैडेट भी था। सेना के कड़े प्रतिरोध के बाद करीब आठ बजे पाकिस्तान की तरफ से गोलाबारी बंद हो गई।

पाकिस्तानी सेना पिछले तीन दिन से जिले के मनकोट, मेंढर, कसबा, कीरनी और डोकर में भारी गोलाबारी कर रही है।




Source link

Leave a comment