OK का full form क्या है? आपने कई बार यह यह OK शब्द जरूर सुना होगा । बहूत सारे लोगों का मानना है कि OK शब्द Okey का Short form है जिसका मतलब हिंदी में अगर देखे तो तो ‘ठीक है’ ऐसा ही बहुत सारे लोग सोचते है , लेकिन असल में ऐंसा नहीं होता है ।
लेकिन आपको यह जानकर और भी ज्यादा आश्चर्य होगा कि OK शब्द का अर्थ है ठीक है इतना ही नहीं होता । वैसे देखा जाए तो Ok इस शब्द का इतिहास कई साल पुराना है ।
आज हमारी इस पोस्ट के द्वारा हम आपको Ok का फुल (ओके इस शब्द का फुल फॉर्म ) और उसके बारे में पूरी जानकारी हिंदी में आपको बताएंगे ।
साथ ही हम आपको बताएंगे कि वास्तव मे Ok शब्द की निर्मिती कैंसे हुई, Ok यह जो शब्द हे उसके कई और भी Full form कौन कौन से माने जाते हैं, और Ok शब्द का उपयोग किस प्रकार से होता है ? , और Ok Full Form in Hindi किस शब्द का उपयोग भाषा में कहां-कहां होता है । आदि. तो फिर आज पुरी जानकारी के लिए बिना देरी किये चलिए शुरू करते हैं ।
ओके का फुल फॉर्म क्या है ?
वैसे देखा जाए तो OK का फुल फॉर्म All Correct ऐसा लिया जा सकता है ।
OK एक ऐसा शब्द है जिस शब्द को लोग बड़े ही नियमित तौर पर अपने बोल – चाल में इस्तेमाल करते हैं ।
अगर हम पूरी दुनिया के बारे में सोचें तो Ok शब्द दुनिया मे सबसे ज्यादा इस्तेमाल या प्रयोग किया जाने वाला शब्द है,
बहुत सारी ऐसी प्रतिष्ठित वेबसाइट है जिन्होंने भी इस बात का अपने लेखों में उल्लेख किया है ।
अगर हम कुछ ऐसे शब्द अंग्रेजी के निकाले जो ज्यादा बोले जाते हैं उनमें से एक शब्द Ok है जो कि Hello शब्द के बाद सबसे ज्यादा प्रयोग में लाया जाता है ।
वैसे देखा जाए तो Ok एक अंग्रेजी शब्द के तौर पर हमारे सामने आता है लेकिन यही शब्द कई सारी भाषाओं में भी प्रयोग में लाया जाता है ।
दो व्यक्तियों के बोलचाल में किताबों में समाचार पत्रों में यह शब्द ज्यादातर उपयोग में लाया जाता है ।
इस बात से यह सिद्ध होता है कि यह कोई साधारण शब्द नहीं है जिसका बहुत ही अहम अर्थ सामने आता है
Ok शब्द का प्रयोग किसी खास क्रिया के लिए नहीं बल्कि अलग-अलग प्रकार से इस शब्द का उपयोग किया जाता है ।
वैसे देखा जाए तो बहुत सारे लोग इसका अर्थ किसी भी चीज के लिए सहमति दर्शाने के लिए करते हैं | अगर हम Ok शब्द का इतिहास देखें तो यह इतिहास सबसे पुराना है ।
आज भी बहुत सारे लोग इस विषय पर चर्चा करते हैं कि Ok शब्द मैं वास्तव कौन सा अर्थ छुपा है यह जानने के लिए बहुत सारे लोग उत्सुक हैं ।
देखा जाए तो यह सिर्फ 2 अक्षरों का शब्द है लेकिन इसमें कई सारे अर्थ है छुपे हैं और यही जानने की कोशिश बहुत सारे साहित्यिक भाषातज्ञ कर रहे हैं ।
क्या वास्तव में OK का कोई फुल फॉर्म होता है?
क्या वास्तव में OK का कोई फुल फॉर्म होता है? इसका जवाब है हां वास्तव में Ok शब्द का Full form है और इसके शब्द का एक ही नहीं बल्कि कई सारे Full form फुल फॉर्म अस्तित्व में है ।
क्योंकि Ok यह एक ऐसा शब्द है जिसका उपयोग लोग अपने तरीकों से करते हैं ।और अलग-अलग कारणों से ही इसे उपयोग में लाया जाता है । इसीलिए Ok शब्द का कोई ठीक अर्थ नहीं निकाला जा सकता है ।
यही कारण है कि विशेषज्ञों भाषा तज्ञ के अनुसार Ok शब्द के कई सारे से Full form निकाले गए हैं । लेकिन पहले हम पुराने जमाने से Ok शब्द का क्या Full form निकाला था यहां पर आपको यह बताने की कोशिश करने वाले हैं ।
और इसके बाद हम आपको इस Ok के बाकी और भी Full forms के बारे में आपको विस्तार पूर्वक बताएंगे ।
ओके का फुल फॉर्म हिंदी में क्या है – Full form of OK in Hindi
आमतौर पर जब ” सब सही ” होता है तभी ओके यह शब्द का प्रयोग करते हैं ।स्कूल और विद्यालय में हमें हमेशा बताया जाता है कि , OK जो शब्द है वास्तव में Okey का ही Short form माना गया है । लेकिन हम आपको यहां पर बता दें कि शब्द का कोई शॉर्ट फॉर्म Short form नहीं है बल्कि OK यह जो शब्द है इसी का ही Full form फुल फॉर्म निकल कर आता है ।
देखा जाए तो विभिन्न प्रकार के भाषा कर्मियों के द्वारा Ok शब्द के अलग अलग Full form समझाएं गए हैं । लेकिन हम यहां पर भिन्न-भिन्न में औरतों को ध्यान में ना रखते हुए अगर इस शब्द का इतिहास देखें और इतिहास का प्रमाण माने तो Ok शब्द का Full form निकल कर आता है ‘All Correct ‘.
जो कि वास्तव में सही लगता है क्योंकि अगर सब सही हो तो ही यह शब्द इतिहास में कई बार दोहराया गया है यही हमें प्रतीत होता है इस माईने से देखा जाए तो Ok शब्द का Full form All Correct ही प्रयोग में लाया हुआ दिखाई देता है ।
What is Ok Full Form in Hindi – ALL Correct
ऊपर का हेडिंग पढ़कर आप कंफ्यूज हो गए होंगे कि यहां पर Ok का Full Form फुल फॉर्म ALL Correct कैसे लिखा है | और OK अगर का फुल फॉर्म All Correct है तो इसका Short form तो AC ऐसा ही होना चाहिए |
लेकिन दोस्तों यह वास्तव में सही है क्योंकि इसकी जो निर्मिती है वह ऐसे माना जाता है कि, गलती से इस OK को ALL Correct के रूप में माना गया है |
लेकिन कुछ लोगों का यहां पर मानना है कि यह किसी गलती की नहीं बल्कि मजाक के तौर पर इसका अर्थ ALL Correct ऐसा लिया गया है | और धीरे-धीरे यह पूरे विश्व में प्रसिद्ध हो गया और हर कोई OK का Full form All Correct ही मानने लगा |
दोस्तों हम यहां पर सिर्फ दो विचारों के बारे में नहीं सोच रहे हैं । जैसे कि आप सभी जानते हैं कि जो अंग्रेजी भाषा है वह पूरे विश्व में बोली जाती है और जिसकी वजह से Ok इस शब्द का प्रयोग ALL Correct के रूप मे बहुत बार होता है | इसलिए हम आपको Ok का पहला Full form ‘All Correct’ के रूप में ही बता सकते हैं ।
Ok शब्द की निर्मिती कैंसे हुई?
वैसे Ok अगर देखा जाए तो इस शब्द का 180 वर्षों इतिहास पुराना है । कुछ इतिहास विशेषज्ञों के अनुसार Ok शब्द की निर्मिती 19वी शताब्दी मैं अमेरिका इस देश में हुई थी |
कई सारे लोगों का यह भी मानना है कि Ok यह शब्द केवल उच्चारण की गलती के कारण निर्मित हुआ है |
लेकिन अगर इतिहास में देखा जाए तो इस Ok शब्द को मजाक के तौर पर कई बार इस्तेमाल किया हुआ हमें मिलता है क्योंकि लोग इसका उच्चारण एक अलग ही अंदाज में करते थे |
अगर बात की जाए कि मजाक में इस शब्द का निर्मिती कैसे हुई तो सबसे पहले 1839 में Charles Gordon Greene के दफ्तर में इस शब्द का उच्चारण किया गया था ऐसे इतिहास में दर्ज है |Boston Morning केक आर्टिकल में इस शब्द के बारे में हमें यह पता चलता है उस समय इस शब्द का उच्चारण Oll Korrect किया गया था |
सबसे पहले Oll Korrect इस शब्द को All Correct इस प्रकार गलत उच्चारण करके इसे जानबूझकर मजाक के तौर पर किया गया था |
जैसा कि आप सभी जानते हैं कि All Correct इसका अगर हम हिंदी में अर्थ देखें तो इसका अर्थ और निकल कर आता है कि ‘सब ठीक है’ | लेकिन Oll Korrect इसी का Short Form Ok आगे चल कर दिया गया और पूरे अमेरिका में यही इसका शार्ट फॉर्म व सिद्ध होने लगा और आज धीरे-धीरे पूरे दुनिया में यही प्रयोग में लाया जाता है |
अगर हम विकिपीडिया की जानकारी के अनुसार चले तो Ok शब्द Ole Kurreck इस शब्द का Short form निकल कर आता है जो कि एक अमेरिकन अंग्रेजी है |
और इसी से वह लिया गया है | जैसे कि आप सभी सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते हो तो इस समय हम व्हाट्सएप फेसबुक आदि पर चैटिंग मैं Ok इस शब्द का भी Short form करके सिर्फ K लिख देते हैं |
आजकल बाजार में मिलने वाले बहुत सारे प्रोडक्ट पर आपको Ok शब्द का लिखा हुआ मिल जाता | अगर हम प्रोडक्ट के बारे में इस शब्द को विस्तार पूर्वक समझाइए तो Ok इसका Full form फुल फॉर्म निकल कर आता है ‘Objection Killed‘ शायद ही आप में से कोई इससे पहले यहां शब्द सुना होगा |
अगर हम इसी का हिंदी भाषांतर देखे तो उसे कहते हैं कि उस प्रोडक्ट के बारे में हम हैं ‘कोई आपत्ति शेष नहीं’ यही अर्थ से कई सारे प्रोडक्ट पर आपको Ok शब्द लिखा हुआ मिल सकता है |
OK के अन्य फुल फॉर्म्स
भाषा विशेषज्ञों के अनुसार Ok शब्द के कई सारे Full forms माने गए हैं. तो हम देखते हैं कि Ok शब्द के अन्य कौन-कौन से फुल फॉर्म है ।
- Objection killed
- Okay
- Objection Knock
- All Clear
- All correct
Ok शब्द का बोलचाल में / भाषा में प्रयोग किस प्रकार से किया जाता है?
अगर हम इसी के उदाहरण देखिए तो Ok शब्द का प्रयोग भिन्न-भिन्न ना तरीके से इस Ok शब्दों का वाक्य में इस्तेमाल किया हुआ पाया जाता है जैसे कि मैंने आपको यहां पर नीचे उदाहरण में समझाया है–
अगर कोई आपसे आपका हाल-चाल है आपकी तबीयत पूछे तो हम उसे निम्न प्रकार से जवाब देते उदाहरण –
सब Ok है अर्थात सब ठीक है ।
तुम Ok हो अर्थात तुम ठीक हो ना ?
3. सब Ok चल रहा है अर्थात सब ठीक ठाक चल रहा है ।
4. मैंने अपने कंप्यूटर की कंडीशन बिल्कुल Ok करवाई है | इसका अर्थ होता है कि मेरा कंप्यूटर आप ठीक-ठाक चल रहा है |
सहमति व्यक्त करने के लिए
उदाहरण – अगर मान लीजिए कि हमें किस चीज के लिए किसी से पूछा है और उसने जवाब में हमें Ok कह दिया तो इसका मतलब होता है कि हमारे काम के लिए उस व्यक्ति की सहमति है |
Statement या किसी को बताने के लिए |
उदाहरण –
मेरे काम में तुम दखल मत डालो Ok.
तुम अपना देखो मैं ठीक हूं Ok.
कोई भी बाहर नहीं जाएगा Ok.
सोचने के वक्त यह निश्चित वाक्य बोलते समय किसी वाक्य के शुरुआत में ओके का इस्तेमाल किया जाता है|
उदाहरण –
- Ok फिर मिलेंगे.
- Ok देखते हैं.
- Ok मैं प्रयास करूंगा
आपको हमारे अन्य पोस्ट भी अच्छी लगेगी
आज आपने इस आर्टिकल से क्या सीखा
दोस्तों मुझे पूरी आशा है कि आपने इस आर्टिकल के माध्यम से OK का फुल फॉर्म क्या है जो अर्थ बताया है वह आपका जरूर पसंद आया होगा । हर पोस्ट की तरह इस पोस्ट में भी मैंने पूरी कोशिश की है कि readers को Ok full form in Hindi की पूरी जानकारी दें और आर्टिकल मैंने इतनी अभ्यास ता पूर्वक तैयार किया है कि आपको किसी और वेबसाइट पर इसके विषय में खोजने की जरूरत नहीं रहेगी ।
इसी तरह आप हमारे अन्य आर्टिकल को भी अवश्य पढ़ें और नई नई information जानकारी लेते रहे अगर आपको इस आर्टिकल की विषय में कोई सुजा हो या फिर आपकी राय हो तो आप हमें कमेंट बॉक्स में लिखकर अपनी राय और सुझाव दे सकते हैं अगर आपको यह आर्टिकल ओके का फुल फॉर्म क्या होता है पसंद आए हैं तो अपने दोस्तों और परिवार के साथ अवश्य से सोशल मीडिया व्हाट्सएप फेसबुक ट्विटर आदि पर अवश्य शेयर करें ताकि उनकी भी ज्ञान में वृद्धि हो ।