एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला, Updated Mon, 20 Apr 2020 05:40 PM IST
काजोल और अजय देवगन की बेटी (Kajol And Ajay Devgn Daughter) नीसा देवगन का आज जन्मदिन है। नीसा देवगन (Nysa Devgan) भले ही अभी फिल्मों से दूर हैं, लेकिन उनकी फोटोज सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं। नीसा जितनी कूल वेस्टर्न लुक में दिखती हैं उतनी ही खूबसूरत वह ट्रेडिशनल लुक में दिखती हैं। नीसा आज अपना 17वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं।