♦ आपली इयत्ता निवडा ♦

१ ली २ री ३ री ४ थी ५ वी ६ वी ७ वी ८ वी ९ वी १० वी

No Active Covid-19 Case In Goa, All 7 Patients Discharged – Coronavirus : गोवा ने जीती जानलेवा महामारी से जंग, सभी सात मरीज ठीक हुए




न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पणजी
Updated Sun, 19 Apr 2020 05:50 PM IST

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : पेक्सेल्स

ख़बर सुनें

राणे ने ट्वीट किया, हमें यह घोषणा करते हुए गर्व का अनुभव हो रहा है कि गोवा में अब कोरोना वायरस संक्रमण को सक्रिय मामलों की संख्या शून्य हो गई है।’ उन्होंने कहा, अब जबकि राज्य में कोरोना का एक भी एक्टिव मामला नहीं है, यह हमारी जिम्मेदारी है कि लॉकडाउन का पालन करते रहें, सामाजिक दूरी बनाए रखें, जांच की दायरा बढ़ाएं और केंद्र व राज्य सरकार द्वारी जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें।  

राणे ने चिकित्सकों को धन्यवाद कहा कि उन्होंने ऐसे समय में आगे आकर राज्य में कोरोना के प्रसार को रोकने में सफलता पाई। इसके साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत, मुख्य सचिव परिमल राय और स्वास्थ्य सचिव नीला मोहनन को भी धन्यवाद कहा। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के खिलाफ पूरी दुनिया में जारी इस जंग में गोवा एकजुट है। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक गोवा में इस वायरस के लिए 758 लोगों की जांच की गई थी। 

वहीं देश की बात करें तो भारत में अब तक इस जानलेवा वायरस से संक्रमण के 15712 मामले सामने आ चुके हैं, वहीं, 507 लोगों की मौत हो चुकी है। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक, देश के कुल मामलों में 12,974 केस सक्रिय हैं, 2231 लोग स्वस्थ हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और 507 लोगों की मौत हो गई है। आज गुजरात में 228, राजस्थान में 80, आंध्र प्रदेश में 44,महाराष्ट्र के नागपुर में नौ और झारखंड में चार नए मामले सामने आए हैं।

सार

गोवा में कोरोना वायरस से संक्रमित सभी सात मरीज ठीक हो चुके हैं और सभी को अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे ने रविवार को कहा कि इसी के साथ अब गोवा में कोरोना का कोई एक्टिव मरीज नहीं है मतलब गोवा कोरोना से मुक्त हो गया है। राणे ने कहा कि सातों मामलों में अंतिम मरीज तीन अप्रैल को सामने आया था। सभी का इलाज किया गया और रिपोर्ट निगेटिव आने पर उन्हें अस्पताल से छुट्टी दी गई। 

विस्तार

राणे ने ट्वीट किया, हमें यह घोषणा करते हुए गर्व का अनुभव हो रहा है कि गोवा में अब कोरोना वायरस संक्रमण को सक्रिय मामलों की संख्या शून्य हो गई है।’ उन्होंने कहा, अब जबकि राज्य में कोरोना का एक भी एक्टिव मामला नहीं है, यह हमारी जिम्मेदारी है कि लॉकडाउन का पालन करते रहें, सामाजिक दूरी बनाए रखें, जांच की दायरा बढ़ाएं और केंद्र व राज्य सरकार द्वारी जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें।  

राणे ने चिकित्सकों को धन्यवाद कहा कि उन्होंने ऐसे समय में आगे आकर राज्य में कोरोना के प्रसार को रोकने में सफलता पाई। इसके साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत, मुख्य सचिव परिमल राय और स्वास्थ्य सचिव नीला मोहनन को भी धन्यवाद कहा। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के खिलाफ पूरी दुनिया में जारी इस जंग में गोवा एकजुट है। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक गोवा में इस वायरस के लिए 758 लोगों की जांच की गई थी। 

वहीं देश की बात करें तो भारत में अब तक इस जानलेवा वायरस से संक्रमण के 15712 मामले सामने आ चुके हैं, वहीं, 507 लोगों की मौत हो चुकी है। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक, देश के कुल मामलों में 12,974 केस सक्रिय हैं, 2231 लोग स्वस्थ हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और 507 लोगों की मौत हो गई है। आज गुजरात में 228, राजस्थान में 80, आंध्र प्रदेश में 44,महाराष्ट्र के नागपुर में नौ और झारखंड में चार नए मामले सामने आए हैं।






Source link

Leave a comment