New York Rapper Fred The Godson Has Died Of Coronavirus Complications At The Age Of 35 – Coronavirus: 35 की उम्र में हॉलीवुड रैपर फ्रेड द गॉडसन का निधन




एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Updated Fri, 24 Apr 2020 11:38 AM IST

फ्रेड द गॉडसन
– फोटो : सोशल मीडिया

ख़बर सुनें

हॉलीवुड रैपर फ्रेड द गॉडसन के फैंस के लिए बुरी खबर सामने आई है।  फ्रेड ने 35 की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। इस बात की जानकारी फ्रेड के दोस्त ने डीजे सेल्फ ने सोशल मीडिया पर दी। डीजे सेल्फ के इंस्टाग्राम पोस्ट पर सोशल मीडिया यूजर्स के साथ ही साथ सितारे भी दुख जाहिर कर रहे हैं।
 

फ्रेड के स्पोक्सपर्सन ने मीडिया से बात करते हुए जानकारी दी कि फ्रेड आईसीयू में थे और उनकी तबीयत में पहले से सुधार था। हालांकि उनकी किडनी की समस्या जारी थी लेकिन उनका बुखार काफी कम हो गया था। वहीं कोरोना वायरस से फ्रेड को काफी खतरा था, क्योंकि रैपर को अस्थमा की समस्या थी। याद दिला दें कि इससे पहले सात अप्रैल को फ्रेड ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर साझा की थी, जिसके कैप्शन में उन्होंने कोरोना वायरस का जिक्र किया था।

 

हॉलीवुड रैपर फ्रेड द गॉडसन के फैंस के लिए बुरी खबर सामने आई है।  फ्रेड ने 35 की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। इस बात की जानकारी फ्रेड के दोस्त ने डीजे सेल्फ ने सोशल मीडिया पर दी। डीजे सेल्फ के इंस्टाग्राम पोस्ट पर सोशल मीडिया यूजर्स के साथ ही साथ सितारे भी दुख जाहिर कर रहे हैं।

 

फ्रेड के स्पोक्सपर्सन ने मीडिया से बात करते हुए जानकारी दी कि फ्रेड आईसीयू में थे और उनकी तबीयत में पहले से सुधार था। हालांकि उनकी किडनी की समस्या जारी थी लेकिन उनका बुखार काफी कम हो गया था। वहीं कोरोना वायरस से फ्रेड को काफी खतरा था, क्योंकि रैपर को अस्थमा की समस्या थी। याद दिला दें कि इससे पहले सात अप्रैल को फ्रेड ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर साझा की थी, जिसके कैप्शन में उन्होंने कोरोना वायरस का जिक्र किया था।

 






Source link

Leave a comment