ख़बर सुनें
नेटफ्लिक्स ने पहले ही इन डॉक्यूमेंट्री और कार्यक्रमों को कक्षाओं में विद्यार्थियों के समक्ष उनके ज्ञान वर्धन के लिए प्रसारित की जाने की अनुमति दी थी। लॉकडाउन की वजह से स्कूल और कॉलेजों के बंद हो जाने के बाद नेटफ्लिक्स ने इन्हें अपने यूट्यूब पर ही मुफ्त में प्रसारित कर दिया है। यह सामग्री नेटफ्लिक्स के यूएस वाले यूट्यूब चैनल पर उपलब्ध होंगी। इन कार्यक्रमों को और ज्यादा रुचिकर बनाने के लिए विद्यार्थियों और इन कार्यक्रमों के बनाने वालों के बीच सवाल-जवाब सत्र का आयोजन भी किया जाएगा, जिससे कि उन्हें इसके पीछे की भी जानकारी मिल सके।
नेटफ्लिक्स की तरफ से जारी किए गए एक बयान में किया कहा गया है, ‘कई सालों से नेटफ्लिक्स इन डॉक्युमेंट्रीज को कक्षाओं में छात्रों को दिखाए जाने पर जोर देता रहा है। हालांकि, इस समय स्कूल बंद हो जाने की वजह से संभव नहीं हो सका। तो, दर्शकों की मांग पर हमने अपनी कुछ चुनिंदा डॉक्युमेंट्रीज और फिल्मों को अपने यूएस यूट्यूब चैनल पर करने का फैसला किया है।’
नेटफ्लिक्स की प्रसारित की गई सामग्री में दो फिल्में ‘थर्टींथ (13th)’ और चेंजिंग कोरल हैं। इसके अलावा बाकी की सभी डॉक्यूमेंट्रीज अवर प्लेनेट, पीरियड- एंड ऑफ सेंटेंस, एक्सप्लेंड, बेबीज, नॉक डाउन द हाउस, द वाइट हेलमेट, एब्स्ट्रेक्ट: आर्ट ऑफ डिजाइन का पहला सीजन और जियान हैं। यह सभी प्रोग्राम यूट्यूब पर अंग्रेजी सबटाइटल्स के साथ अंग्रेजी में ही मौजूद हैं। भविष्य में हो सकता है कि इन्हें कुछ और भाषाओं में भी प्रसारित किया जाए।