Netflix Original Hasmukh A Dark Comedy Gets Less Enthusiastic Response – वीर दास की ये वेब सीरीज हुई फ्लॉप, निर्माता ने लेखकों के सिर फोड़ा असफलता का ठीकरा




अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई, Updated Tue, 28 Apr 2020 12:39 PM IST

हाल ही में रिलीज हुई ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज ‘हसमुख’ लॉकडाउन के इस दौर में भी दर्शकों के लिए तरस रही है। सीरीज के लेखक व निर्माता निखिल आडवाणी ने इस ब्लैक कॉमेडी सीरीज के फ्लॉप होने का ठीकरा खुद अपनी लिखी कहानी पर ही फोड़ा है। उनका कहना है कि सीरीज की कहानी और बेहतर लिखी जा सकती थी जिससे यह दर्शकों के लिए और ज्यादा आकर्षित होती। इसका समाधान वह सीरीज के अगले सीजन में करेंगे।




Source link

2 thoughts on “Netflix Original Hasmukh A Dark Comedy Gets Less Enthusiastic Response – वीर दास की ये वेब सीरीज हुई फ्लॉप, निर्माता ने लेखकों के सिर फोड़ा असफलता का ठीकरा”

Leave a comment