अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई, Updated Tue, 28 Apr 2020 12:39 PM IST
हाल ही में रिलीज हुई ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज ‘हसमुख’ लॉकडाउन के इस दौर में भी दर्शकों के लिए तरस रही है। सीरीज के लेखक व निर्माता निखिल आडवाणी ने इस ब्लैक कॉमेडी सीरीज के फ्लॉप होने का ठीकरा खुद अपनी लिखी कहानी पर ही फोड़ा है। उनका कहना है कि सीरीज की कहानी और बेहतर लिखी जा सकती थी जिससे यह दर्शकों के लिए और ज्यादा आकर्षित होती। इसका समाधान वह सीरीज के अगले सीजन में करेंगे।
Từ bài viết này mình tìm ra hướng giải quyết.
Trang web https://co88.org/ lừa đảo, nội dung đồi trụy