पंकज शुक्ल, मुंबई, Updated Fri, 24 Apr 2020 08:23 AM IST
Movie Review: एक्स्ट्रैक्शन
कलाकार: क्रिस हेम्सवर्थ, रणदीप हुड्डा, रुद्राक्ष जायसवाल, प्रियांशु पैन्यूली, पंकज त्रिपाठी आदि।
निर्देशक: सैम हार्गेव
ओटीटी: नेटफ्लिक्स
रेटिंग: **1/2
कलाकार: क्रिस हेम्सवर्थ, रणदीप हुड्डा, रुद्राक्ष जायसवाल, प्रियांशु पैन्यूली, पंकज त्रिपाठी आदि।
निर्देशक: सैम हार्गेव
ओटीटी: नेटफ्लिक्स
रेटिंग: **1/2
सिनेमा में जो भी, कोई भी काम करने आता है, ऐसा लगता है कि उसका आखिरी निशाना निर्देशक की कुर्सी ही होती है। रूसो ब्रदर्स के साथ बतौर स्टंट डायरेक्टर काम कर चुके सैम हार्गेव एवेंजर्स सीरीज की फिल्मों में कैप्टन अमेरिका यानी क्रिस इवान्स के बॉडी डबल का भी काम कर चुके हैं। और सिर्फ वही नहीं उनके भाई डैनियल भी एवेंजर्स सीरीज से शुरू से जुड़े रहे हैं और अगर आपने एवेंजर्स एंडगेम देखी है तो नए और पुराने कैप्टन अमेरिका भिड़ंत वाले सीन का कमाल इन दोनों भाइयों ने ही परदे पर करके दिखाया है।