न्यूज डेस्क, अमर उजाला, काठमांडू
Updated Wed, 20 May 2020 08:28 PM IST
ख़बर सुनें
लिपुलेख और कालापानी को अपना हिस्सा बताने वाले नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने फिर से आपत्तिजनक टिप्पणी की है। उन्होंने बुधवार को कहा कि भारत से आ रहा कोरोना वायरस चीन और नेपाल से भी ज्यादा खतरनाक है।
ओली ने यह भी आरोप लगाए कि अवैध रूप से नेपाल में आ रहे भारतीयों की वजह से उनके देश में यह समस्या बढ़ रही है। नेपाल में बुधवार को 427 संक्रमित पाए गए हैं। संसद में कोरोना वायरस पर अपना बयान देते हुए उन्होंने कहा कि नेपाल के लिए इस खतरनाक वायरस को रोकना मुश्किल होता जा रहा है और इसके पीछे देश के बाहर से आ रहे लोग हैं।
नेपाली पीएम ने कहा कि बहुत से संक्रमित अवैध रूप से नेपाल में घुसे हैं। यह वायरस बाहर से आया है। हम सीमा पार से हो रही घुसपैठ को रोक नहीं पा रहे हैं। ओली ने कहा कि देश के लिए सबसे बड़ी चुनौती कोरोना के बढ़ते मामले हैं। उन्होंने यह भी आरोप लगाए कि भारत से आ रहा कोरोना वायरस चीन और इटली से भी ज्यादा खतरनाक है।