एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Updated Sun, 10 May 2020 05:30 AM IST
नवाजुद्दीन सिद्दीकी
– फोटो : Social Media
दर्शकों की उम्मीदें भले सलमान की फिल्म के रिलीज न होने के चलते टूट रही हों, पर पिछले साल ‘मोतीचूर चकनाचूर’, ‘हाउसफुल 4’, ‘फोटोग्राफ’, ‘ठाकरे’ और ‘पेट्टा’ जैसी तरह-तरह की फिल्मों में दिखे अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी को उनके 46वें जन्मदिन पर बढ़िया तोहफा मिलने जा रहा है। उनकी दो साल से अटकी पड़ी फिल्म ‘घूमकेतु’ उनके जन्मदिन, यानी 19 मई वाले हफ्ते के शुक्रवार को रिलीज होने जा रही है।
लेकिन यह फिल्म किसी थिएटर में रिलीज होने की बजाय सीधे आपके मोबाइल पर दिखेगी। अनुराग कश्यप के प्रोडक्शन हाउस फैंटम फिल्म्स ने यह फिल्म सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स के साथ बनाई थी। फिल्म के निर्देशक पुष्पेंद्र नाथ मिश्रा हैं, जिनकी वेब सीरीज ‘ताजमहल 1989’ हाल ही में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी।
फिल्म के बारे में नवाजुद्दीन कहते हैं, “आम तौर पर कैमरे के पीछे रहने वाले अनुराग को इस फिल्म में हमारे साथ स्क्रीन स्पेस साझा करते देखा जाएगा और एक अभिनेता के रूप में उनके साथ काम करना एक शानदार अनुभव था। मुझे खुशी है कि लॉकडाउन के दौरान इस फिल्म को जी5 पर स्ट्रीम किया जा रहा है।”
लॉकडाउन में बदल गया रणवीर सिंह का लुक, बड़ी दाढ़ी-लंबे बालों के साथ आए नजर
दर्शकों की उम्मीदें भले सलमान की फिल्म के रिलीज न होने के चलते टूट रही हों, पर पिछले साल ‘मोतीचूर चकनाचूर’, ‘हाउसफुल 4’, ‘फोटोग्राफ’, ‘ठाकरे’ और ‘पेट्टा’ जैसी तरह-तरह की फिल्मों में दिखे अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी को उनके 46वें जन्मदिन पर बढ़िया तोहफा मिलने जा रहा है। उनकी दो साल से अटकी पड़ी फिल्म ‘घूमकेतु’ उनके जन्मदिन, यानी 19 मई वाले हफ्ते के शुक्रवार को रिलीज होने जा रही है।
लेकिन यह फिल्म किसी थिएटर में रिलीज होने की बजाय सीधे आपके मोबाइल पर दिखेगी। अनुराग कश्यप के प्रोडक्शन हाउस फैंटम फिल्म्स ने यह फिल्म सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स के साथ बनाई थी। फिल्म के निर्देशक पुष्पेंद्र नाथ मिश्रा हैं, जिनकी वेब सीरीज ‘ताजमहल 1989’ हाल ही में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी।
फिल्म के बारे में नवाजुद्दीन कहते हैं, “आम तौर पर कैमरे के पीछे रहने वाले अनुराग को इस फिल्म में हमारे साथ स्क्रीन स्पेस साझा करते देखा जाएगा और एक अभिनेता के रूप में उनके साथ काम करना एक शानदार अनुभव था। मुझे खुशी है कि लॉकडाउन के दौरान इस फिल्म को जी5 पर स्ट्रीम किया जा रहा है।”
लॉकडाउन में बदल गया रणवीर सिंह का लुक, बड़ी दाढ़ी-लंबे बालों के साथ आए नजर
Source link