Nawazuddin Siddiqui Birthday Special: Sacred Games To Gangs Of Wasseypur Best Movies By Actor – ये 10 सीढ़ियां चढ़कर बुलंदी तक पहुंचे नवाजुद्दीन, सैक्रेड गेम्स के बाद नहीं हिट हुई कोई हिंदी फिल्म




अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई, Updated Tue, 19 May 2020 11:53 AM IST

46 साल के हो गए हैं नवाजुद्दीन सिद्दीकी। सरफरोश और शूल जैसी फिल्मों में छिटपुट किरदारों के साथ शुरू हुआ नवाज का करियर जितना उनके किरदारों के लिए चर्चा में रहा, उससे कहीं ज्यादा उनसे जुड़े किस्सों को लेकर। कभी उनकी वॉचमैन की नौकरी का किस्सा कोई सुनाता है, कभी उनकी फिल्मों में काम करने वाले अपना मेहनताना न मिलने की शिकायतें करते हैं, चित्रांगदा सिंह उनकी फिल्म की शूटिंग से ऐन पहले छोड़ जाती है। उनकी आत्मकथा तक प्रकाशित होने नहीं पाती। बीवी उनकी तलाक देना चाहती है। भाई उनका उनके नाम पर अपनी अलग दुनिया बसाए है। बिल्कुल किसी फिल्म सी कहानी है नवाजुद्दीन की। नेटफ्लिक्स की सीरीज सैक्रेड गेम्स में अपने करियर का शीर्ष पा चुके नवाज का करियर अब ढलान पकड़ चुका है। उनके नाम का तिलिस्म मोतीचूर चकनाचूर और घूमकेतु जैसी फिल्मों में चूर चूर हो रहा है। उनके लिए समय शायद एक लंबे ब्रेक का और फिर थोड़ा पीछे जाकर लंबी छलांग का है। अब तक जहां नवाजुद्दीन सिद्दीकी पहुंचे हैं, वहां तक भी बिरले ही पहुंच पाते हैं। एक नजर इस सफर के 10 अहम पड़ावों पर।




Source link

Leave a comment