न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Updated Fri, 24 Apr 2020 11:29 AM IST
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
– फोटो : ANI
खास बातें
पंचायती दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए देशभर के सरपंचों से बात कर रहे हैं। केंद्र सरकार की तरफ से कहा गया है कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम में ग्राम पंचायतों ने अहम भूमिका निभाई है। प्रधानमंत्री एकीकृत ई-ग्राम स्वराज पोर्टल भी लॉन्च करेंगे जिसके जरिए ग्राम पंचायतों के विकास की योजनाएं तैयार की जा सकेंगी। यहां पढ़ें सभी अपडेट्स
लाइव अपडेट
11:27 AM, 24-Apr-2020
ब्रॉडबैंड से जुड़ी हैं सवा लाख से ज्यादा पंचायतें
पूरे देश को आत्मनिर्भर बनान होगा। अब ये बहुत आवश्यक हो गया है। एक दौर वो भी था जब देश की सौ से भी कम पंचायतें ब्रॉडबैंड से जुड़ी थीं। अब सवा लाख से ज्यादा पंचायतों तक ब्रॉडबैंड पहुंच चुका है। इतना ही नहीं, गांवों में कॉमन सर्विस सेंटरों की संख्या भी तीन लाख को पार कर रही है।
11:22 AM, 24-Apr-2020
कोरोना ने सिखाया सबक
इस महामारी ने हमें एक नई शिक्षा दी है। कोरोना संकट ने अपना सबसे बड़ा संदेश, सबक दिया है हमें सिखाया है और एक प्रकार से हमें उस रास्ते पर चलने के लिए हमारा दिशा-निर्देश किया है। कोरोना संकट से अपने अनुभवों से हमने पाया है कि अब हमें आत्मनिर्भर बनना ही पड़ेगा। बिना आत्मनिर्भर बने ऐसे संकटों को झेल पाना मुश्किल हो जाएगा। राज्य, जिला, ग्राम अपने स्तर पर आत्मनिर्भर बनें।
11:20 AM, 24-Apr-2020
कोरोना ने बदला काम करने का तरीका
कोरोना ने हम सभी के काम करने के तरीके को बदल दिया है। पहले हमें किसी आयोजन के लिए रूबरू होते थे लेकिन आज वही आयोजन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए करना पड़ रहा है। मैं सम्मान और अवॉर्ड पाने वाले सरपंचों को बधाई देता हूं। इस महामारी ने हमारे लिए अलग-अलग तरह की मुसीबत तो खड़ी की है।
11:11 AM, 24-Apr-2020
पीएम ने लॉन्च किया ई-ग्राम स्वराज पोर्टल
प्रधानमंत्री ने ई-ग्राम स्वराज पोर्टल को लॉन्च कर दिया है। जिसके जरिए योजनाओं की निगरानी की जा सकेगी। प्रधानमंत्री के साथ केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर सरपंचों के साथ चर्चा में मौजूद हैं।
Prime Minister Narendra Modi inaugurates e-GramSwaraj portal and a mobile application, on the occasion of #PanchayatiRajDiwas pic.twitter.com/ADgj15Adum
— ANI (@ANI) April 24, 2020
09:13 AM, 24-Apr-2020
पंचायत प्रमुखों से बोले पीएम- कोरोना ने काम का तरीका बदला, हमें आत्मनिर्भर बनना होगा
#WATCH PM Modi interacts with Sarpanchs from across the nation via video conferencing https://t.co/K411nnLal4
— ANI (@ANI) April 24, 2020