Narendra Modi News In Hindi On Panchayati Diwas Pm Talks With All Sarpanchs Coronavirus E Gram Portal – पंचायत प्रमुखों से बोले पीएम- कोरोना ने काम का तरीका बदला, हमें आत्मनिर्भर बनना होगा




न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Updated Fri, 24 Apr 2020 11:29 AM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
– फोटो : ANI

खास बातें

पंचायती दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए देशभर के सरपंचों से बात कर रहे हैं। केंद्र सरकार की तरफ से कहा गया है कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम में ग्राम पंचायतों ने अहम भूमिका निभाई है। प्रधानमंत्री एकीकृत ई-ग्राम स्वराज पोर्टल भी लॉन्च करेंगे जिसके जरिए ग्राम पंचायतों के विकास की योजनाएं तैयार की जा सकेंगी। यहां पढ़ें सभी अपडेट्स

लाइव अपडेट

11:27 AM, 24-Apr-2020

ब्रॉडबैंड से जुड़ी हैं सवा लाख से ज्यादा पंचायतें

पूरे देश को आत्मनिर्भर बनान होगा। अब ये बहुत आवश्यक हो गया है। एक दौर वो भी था जब देश की सौ से भी कम पंचायतें ब्रॉडबैंड से जुड़ी थीं। अब सवा लाख से ज्यादा पंचायतों तक ब्रॉडबैंड पहुंच चुका है। इतना ही नहीं, गांवों में कॉमन सर्विस सेंटरों की संख्या भी तीन लाख को पार कर रही है।

11:22 AM, 24-Apr-2020

कोरोना ने सिखाया सबक

इस महामारी ने हमें एक नई शिक्षा दी है। कोरोना संकट ने अपना सबसे बड़ा संदेश, सबक दिया है हमें सिखाया है और एक प्रकार से हमें उस रास्ते पर चलने के लिए हमारा दिशा-निर्देश किया है। कोरोना संकट से अपने अनुभवों से हमने पाया है कि अब हमें आत्मनिर्भर बनना ही पड़ेगा। बिना आत्मनिर्भर बने ऐसे संकटों को झेल पाना मुश्किल हो जाएगा। राज्य, जिला, ग्राम अपने स्तर पर आत्मनिर्भर बनें।

11:20 AM, 24-Apr-2020

कोरोना ने बदला काम करने का तरीका

कोरोना ने हम सभी के काम करने के तरीके को बदल दिया है। पहले हमें किसी आयोजन के लिए रूबरू होते थे लेकिन आज वही आयोजन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए करना पड़ रहा है। मैं सम्मान और अवॉर्ड पाने वाले सरपंचों को बधाई देता हूं। इस महामारी ने हमारे लिए अलग-अलग तरह की मुसीबत तो खड़ी की है।

11:11 AM, 24-Apr-2020

पीएम ने लॉन्च किया ई-ग्राम स्वराज पोर्टल

प्रधानमंत्री ने ई-ग्राम स्वराज पोर्टल को लॉन्च कर दिया है। जिसके जरिए योजनाओं की निगरानी की जा सकेगी। प्रधानमंत्री के साथ केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर सरपंचों के साथ चर्चा में मौजूद हैं।
 

 

09:13 AM, 24-Apr-2020

पंचायत प्रमुखों से बोले पीएम- कोरोना ने काम का तरीका बदला, हमें आत्मनिर्भर बनना होगा

24 अप्रैल शुक्रवार को राष्ट्रीय पंचायत दिवस मनाया जा रहा है। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश की समस्त पंचायतों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संबोधित कर रहे हैं। प्रधानमंत्री देशभर के सरपंचों से रूबरू हो रहे हैं। वहीं माना जा रहा है कि वैश्विक आपदा कोविड-19 महामारी को लेकर वह ग्राम पंचायतों को संबोधित करेंगे।
 






Source link

Leave a comment