अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई, Updated Fri, 24 Apr 2020 11:26 AM IST
देश भर में लागू लॉकडाउन भी अभिनेत्री कंगना रनौत को विवादों से दूर नहीं रख पा रहा है। अपनी बहन रंगोली चंदेल के समर्थन में उतरी कंगना पर मुंबई में शिकायत दर्ज कराई गई है। कंगना पर आरोप है कि उन्होंने रंगोली की नफरत फैलाने की कोशिश का समर्थन किया है और इस दौरान उन्होंने एक समुदाय विशेष को निशाना बनाया है और अपनी शोहरत का इस्तेमाल धार्मिक सौहार्द को बिगाड़ने में किया है।