अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई, Updated Wed, 27 May 2020 10:24 AM IST
हिंदी सिनेमा के जाने-माने संगीतकार प्रीतम चक्रवर्ती के पिता प्रबोध चक्रवर्ती का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया है। उन्होंने मुंबई के अंबोली में अपने परिवार के लोगों और कुछ करीबी सगे संबंधियों के सामने अंतिम सांस ली। देश में फैले कोरोना वायरस की वजह से उनके सिर्फ परिवार के लोगों ने ही उनकी अंतिम यात्रा में हिस्सा लिया और अंतिम संस्कार की सभी विधियों को खुद ही अंजाम दिया।
Cảm ơn vì đã tổng hợp kỹ lưỡng thế này.