लॉकडाउन 2.0 शुरू हो चुका है। फोर मोर शॉट्स प्लीज का सीजन 2 आ गया है। मेट्रो शहरों की जिंदगी जीने का सपना देखने वाले इसकी गालियों पर लट्टू हैं। लेकिन, एक्शन के दीवानों को इंतजार है अगले हफ्ते क्रिस हेम्सवर्थ की फिल्म एक्ट्रैक्शन का और जिनको सस्पेंस थ्रिलर पसंद है उनके लिए मनोज बाजपेयी और जैकलीन फर्नांडीज की जोड़ी जमती दिख रही है फिल्म मिसेज सीरियल किलर के ट्रेलर में। इस ओटीटी सीजन की राधिका आप्टे बन चुके मोहित रैना यहां भी हैं।
मिसेज सीरियल किलर इसके निर्देशक शिरीष कुंदर के लिए संजीवनी बूटी जैसी दिख तो रही है, नहीं तो पिछले आठ साल से वह उसी अवस्था में रहे हैं जिस अवस्था में मेघनाद के शक्ति प्रहार से लक्ष्मण रहे थे। तीसमार खां लक्ष्मण भी कम नहीं थे लेकिन सही समय पर सही सोच का इस्तेमाल करना राम ने उनको इसी तरीके से सिखाया। शिरीष को भी उनकी पत्नी फराह खान ने इधर काफी कुछ सिखाया दिखता है। वह इस फिल्म की प्रोड्यूसर भी हैं तो जाहिर है इस बार शिरीष को अपना कल्पना लोक थोड़ा सिकोड़ कर रखना पड़ा है।
ट्रेलर शुरू होता है ऑपरेशन थिएटर जैसी दिखने वाली अंधेरी सी जगह में जहां जैकलीन फर्नांडीज कुछ बड़बड़ा रही हैं और फिल्म से डेब्यू कर रहीं आमिर खान की भतीजी जैन मैरी चिल्ला रही हैं। फिर ट्रेलर ले जाता है वहां जहां खुदाई हो रही है। कुछ लाशें निकल रही हैं। मनोज बाजपेयी की जमानत नामंजूर होती है। उन पर सीरियल किलर होने का इल्जाम है। उनकी मिसेज को सुझाया ये जाता है कि अगर ये स्थापित कर दिया जाए कि सीरियल किलर अब भी बाहर है तो मामला बन सकता है। बस, सावित्री अपने सत्यवान को बचाने निकल पड़ी है। इस सफर में वह क्या कुछ करती है ये 1 मई को सामने आएगा।
ट्रेलर के लिहाज से देखें तो शिरीष ने काम अच्छा किया है। एडीटर वह पहले से नंबर वन रहे हैं। फिल्म लोगों को पसंद आई तो डायरेक्टर वाला काम भी उनका फिर से चल निकलेगा। जैकलीन को ऐसी एक फिल्म की अरसे से दरकार रही है। उन पर लगा नॉन एक्टर का ठप्पा हटाने का काम इस फिल्म के ट्रेलर ने तो कर दिया है, बाकी पिक्चर में पता चलेगा। मनोज बाजपेयी का चेहरा जब भी स्क्रीन पर आता है, कहानी का कोई नया सिरा हवा में उछाल जाता है। भावों की अदायगी में इस कलाकार का तोड़ नहीं है, उम्मीद की जानी चाहिए कि फिल्म भी ऐसी ही बेजोड़ हो।
लॉकडाउन 2.0 शुरू हो चुका है। फोर मोर शॉट्स प्लीज का सीजन 2 आ गया है। मेट्रो शहरों की जिंदगी जीने का सपना देखने वाले इसकी गालियों पर लट्टू हैं। लेकिन, एक्शन के दीवानों को इंतजार है अगले हफ्ते क्रिस हेम्सवर्थ की फिल्म एक्ट्रैक्शन का और जिनको सस्पेंस थ्रिलर पसंद है उनके लिए मनोज बाजपेयी और जैकलीन फर्नांडीज की जोड़ी जमती दिख रही है फिल्म मिसेज सीरियल किलर के ट्रेलर में। इस ओटीटी सीजन की राधिका आप्टे बन चुके मोहित रैना यहां भी हैं।
मिसेज सीरियल किलर इसके निर्देशक शिरीष कुंदर के लिए संजीवनी बूटी जैसी दिख तो रही है, नहीं तो पिछले आठ साल से वह उसी अवस्था में रहे हैं जिस अवस्था में मेघनाद के शक्ति प्रहार से लक्ष्मण रहे थे। तीसमार खां लक्ष्मण भी कम नहीं थे लेकिन सही समय पर सही सोच का इस्तेमाल करना राम ने उनको इसी तरीके से सिखाया। शिरीष को भी उनकी पत्नी फराह खान ने इधर काफी कुछ सिखाया दिखता है। वह इस फिल्म की प्रोड्यूसर भी हैं तो जाहिर है इस बार शिरीष को अपना कल्पना लोक थोड़ा सिकोड़ कर रखना पड़ा है।
मिसेज सीरियल किलर – फोटो : अमर उजाला, मुंबई
ट्रेलर शुरू होता है ऑपरेशन थिएटर जैसी दिखने वाली अंधेरी सी जगह में जहां जैकलीन फर्नांडीज कुछ बड़बड़ा रही हैं और फिल्म से डेब्यू कर रहीं आमिर खान की भतीजी जैन मैरी चिल्ला रही हैं। फिर ट्रेलर ले जाता है वहां जहां खुदाई हो रही है। कुछ लाशें निकल रही हैं। मनोज बाजपेयी की जमानत नामंजूर होती है। उन पर सीरियल किलर होने का इल्जाम है। उनकी मिसेज को सुझाया ये जाता है कि अगर ये स्थापित कर दिया जाए कि सीरियल किलर अब भी बाहर है तो मामला बन सकता है। बस, सावित्री अपने सत्यवान को बचाने निकल पड़ी है। इस सफर में वह क्या कुछ करती है ये 1 मई को सामने आएगा।
ट्रेलर के लिहाज से देखें तो शिरीष ने काम अच्छा किया है। एडीटर वह पहले से नंबर वन रहे हैं। फिल्म लोगों को पसंद आई तो डायरेक्टर वाला काम भी उनका फिर से चल निकलेगा। जैकलीन को ऐसी एक फिल्म की अरसे से दरकार रही है। उन पर लगा नॉन एक्टर का ठप्पा हटाने का काम इस फिल्म के ट्रेलर ने तो कर दिया है, बाकी पिक्चर में पता चलेगा। मनोज बाजपेयी का चेहरा जब भी स्क्रीन पर आता है, कहानी का कोई नया सिरा हवा में उछाल जाता है। भावों की अदायगी में इस कलाकार का तोड़ नहीं है, उम्मीद की जानी चाहिए कि फिल्म भी ऐसी ही बेजोड़ हो।