एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला, Updated Fri, 17 Apr 2020 08:21 PM IST
बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री ललिता पवार का जन्मदिन 18 अप्रैल को होता है। उनका असली नाम अंबा था। उन्होंने छोटे और बड़े पर्दे पर अपने अभिनय से दर्शकों के दिलों की जीता है। ललिता पवार ने मां और सास के किरदार में फिल्मी पर्दे पर अपनी खास पहचान बनाई। उन्होंने हिंदी, मराठी और गुजराती भाषा में 700 से ज्यादा फिल्में कीं। ललिता पवार का जन्म मुंबई के नासिक के एक धनी परिवार में हुए था। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत बतौर बाल कलाकार की थी। ललिता पवार ने पहली बार एक मूक फिल्म में काम किया था। इस फिल्म के लिए उन्हें 18 रुपये कमाए थे।