Mothersday Special Indian Sportwomen Recalling Attachment With Their Mother And Getting Close In Lockdown – Mothersday: हर फोन पर मां यही कहती है कमरे से बाहर नहीं निकलना, स्टार बेटियों का बड़ा सहारा




स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, Updated Sun, 10 May 2020 06:56 AM IST

कोरोना के प्रकोप ने मदर्स डे को और भी अधिक ममतामयी बना दिया है। ओलंपिक की तैयारियों के चलते ट्रेनिंग सेंटरों या कैंप में फंसे खिलाड़ियों की खासतौर पर महिला खिलाड़ियों की चिंता माताओं को ज्यादा ही सता रही है। वहीं ज्यादातर खिलाड़ियों को वर्षों बाद लॉकडाउन के चलते मदर्स डे पर घर में मां के आशीर्वाद का मौका मिला है। वैसे मां से एक या दो दिन में खिलाड़ियों की बात होती है, पर इन दिनों मां का दिन में तीन कॉल आना आम बात है। सभी की जुबां पर यही बात होती है, बेटी कमरे में ही रहना, बाहर नहीं निकलना।

शूटर मनु भाकर के मुताबिक मां इस बार कुछ ज्यादा ही ख्याल रख रही हैं। लंबे समय बाद माता-पिता के साथ इतना लंबा वक्त गुजारने का मौका मिला है।




Source link

Leave a comment