More Than A Quarter Of Patients Found In Just Six Days In Delhi – दिल्ली का हालः मुश्किल हो रहा कोरोना पर काबू, महज छह दिन में मिले एक चौथाई से ज्यादा मरीज




अमर उजाला नेटवर्क, नई दिल्ली  
Updated Wed, 20 May 2020 05:20 AM IST

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला

ख़बर सुनें

दिल्ली में कोरोना वायरस की चपेट में आने वाले मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। फिलहाल 10 हजार से ज्यादा मरीज मिल चुके हैं। अहम यह है कि इनमें से एक चौथाई मरीज पिछले छह दिन में मिले हैं। ऐसे में जब दिल्ली वापस से पटरी पर लौट रही है तो राजधानी के लोगों की कोरोना से बचाव को लेकर चुनौती और बढ़ गई है। 

विशेषज्ञों का मानना है कि दिल्ली में कोरोना संक्रमित लगातार सामने आ रहे हैं। इसलिए लोगों को ज्यादा सचेत रहने की आवश्यकता है। नियमों का पालन करते हुए जरूरत पड़ने पर ही बाहर निकलें। महामारी विशेषज्ञ डॉ. विपिन त्यागी का कहना है कि अभी तक लोगों को यह नहीं पता कि किस जिले में कितने मरीज हैं? साथ ही कौन से मरीज कंटेनमेंट जोन से हैं, कौन बाहर के हैं? अभी तक कोरोना वायरस को लेकर दिल्ली में सर्विलांस भी नहीं हुआ है, जिससे यह पता चल सके कि संक्रमण का दायरा किस स्तर पर फैलाव कर चुका है। 

दिल्ली में कुल मरीजों की संख्या 10554 हो चुकी है, जिनमें से 2556 मरीज बीते छह दिन में मिले हैं। 14 से 19 मई के बीच हर दिन औसतन 400 से ज्यादा मरीज सामने आए हैं। यह स्थिति तब है जब दिल्ली में हर दिन जांच भी कम हो रही है। 10 मई को 9584 सैंपल की जांच हुई थी, लेकिन इसके बाद से हर दिन सैंपल की संख्या कम हो रही है। पिछले एक दिन में 3936 सैंपल की जांच हुई है। 

छह दिन में इतने मरीज
दिन        मरीज
14 मई      472
15 मई      425
16 मई     438
17 मई     422
18 मई     299
19 मई     500

दिल्ली एक स्थिति 
मरीज : 10,554
मौत : 166
डिस्चार्ज : 4750
एक्टिव केस : 5638
जांच : 1,45, 854

सार

  • दिल्ली में कुल मरीजों की संख्या 10554 हो चुकी है, जिनमें से 2556 मरीज बीते छह दिन में मिले हैं
  • यह स्थिति तब है जब दिल्ली में हर दिन जांच भी कम हो रही है
  • लोगों को ज्यादा सचेत रहने की आवश्यकता 

विस्तार

दिल्ली में कोरोना वायरस की चपेट में आने वाले मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। फिलहाल 10 हजार से ज्यादा मरीज मिल चुके हैं। अहम यह है कि इनमें से एक चौथाई मरीज पिछले छह दिन में मिले हैं। ऐसे में जब दिल्ली वापस से पटरी पर लौट रही है तो राजधानी के लोगों की कोरोना से बचाव को लेकर चुनौती और बढ़ गई है। 

विशेषज्ञों का मानना है कि दिल्ली में कोरोना संक्रमित लगातार सामने आ रहे हैं। इसलिए लोगों को ज्यादा सचेत रहने की आवश्यकता है। नियमों का पालन करते हुए जरूरत पड़ने पर ही बाहर निकलें। महामारी विशेषज्ञ डॉ. विपिन त्यागी का कहना है कि अभी तक लोगों को यह नहीं पता कि किस जिले में कितने मरीज हैं? साथ ही कौन से मरीज कंटेनमेंट जोन से हैं, कौन बाहर के हैं? अभी तक कोरोना वायरस को लेकर दिल्ली में सर्विलांस भी नहीं हुआ है, जिससे यह पता चल सके कि संक्रमण का दायरा किस स्तर पर फैलाव कर चुका है। 

दिल्ली में कुल मरीजों की संख्या 10554 हो चुकी है, जिनमें से 2556 मरीज बीते छह दिन में मिले हैं। 14 से 19 मई के बीच हर दिन औसतन 400 से ज्यादा मरीज सामने आए हैं। यह स्थिति तब है जब दिल्ली में हर दिन जांच भी कम हो रही है। 10 मई को 9584 सैंपल की जांच हुई थी, लेकिन इसके बाद से हर दिन सैंपल की संख्या कम हो रही है। पिछले एक दिन में 3936 सैंपल की जांच हुई है। 

छह दिन में इतने मरीज
दिन        मरीज
14 मई      472
15 मई      425
16 मई     438
17 मई     422
18 मई     299
19 मई     500

दिल्ली एक स्थिति 
मरीज : 10,554
मौत : 166
डिस्चार्ज : 4750
एक्टिव केस : 5638
जांच : 1,45, 854




Source link

Leave a comment