न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Updated Sun, 17 May 2020 08:58 AM IST
दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर इकट्ठा मजदूरों की भीड़
– फोटो : ANI
ख़बर सुनें
इसके बाद रविवार सुबह गाजीपुर में दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर कई प्रवासी मजदूर रोक दिए गए हैं। यूपी पुलिस उन्हें अपने क्षेत्र में घुसने नहीं दे रही है। इस वजह से बॉर्डर पर काफी भीड़ जमा हो गई है।
यूपी पुलिस के एक सब इंस्पेक्टर प्रचंड त्यागी ने कहा कि गाजीपुर में दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर भारी संख्या में मजदूर इकट्ठा हो गए हैं। हम उनसे ट्रेन और बसों के माध्यम से घर लौटने को कह रहे हैं। वैध पास के बिना किसी को भी राज्य में प्रवेश करने की अनुमति नहीं है।
Delhi: Migrant labourers in large numbers gather in Gazipur at Delhi-Uttar Pradesh border. After the #Auraiya accident, UP Government has ordered its district magistrates to arrange buses for migrant workers who are found walking on foot. pic.twitter.com/UAzqEgSiVn
— ANI (@ANI) May 17, 2020
मालूम हो कि औरैया हादसे के बाद यूपी सरकार ने सभी जिले के जिलाधिकारियों को पैदल यात्रा कर रहे प्रवासी मजदूरों के लिए बसों की व्यवस्था करने के आदेश दिए हैं।
वहीं गाजीपुर में रोके जाने से मजदूर नाराज होकर बार-बार सड़क जाम करने की कोशिश करने लगे, लेकिन ट्रैफिक पुलिस ने उन्हें किसी तरह सड़क से हटाकर यातायात व्यवस्था बहाल की।
बता दें कि शनिवार को उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने कहा था कि सीएम योगी ने औरैया सड़क हादसे पर संवेदना व्यक्त करते हुए सभी वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देश दिया है कि किसी भी प्रवासी नागरिक को पैदल, अवैध या असुरक्षित वाहनों से यात्रा न करने दिया जाए।
उन्होंने कहा था कि प्रवासियों के लिए बॉर्डर से सटे हर जिलों में 200 बसों की व्यवस्था की गई है। अब तक यूपी में बाहरी राज्यों में फंसे लोगों को लेकर 449 ट्रेनें आ चुकी हैं।