Michael B Jordan On Called On Hollywood To Invest In Black Staff And Talk On Election – अभिनेता माइकल बी जॉर्डन ने की अश्वेत कर्मचारियों के लिए मांग, आगामी चुनाव पर भी दिया जोर




एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Updated Tue, 09 Jun 2020 04:26 AM IST

ख़बर सुनें

ब्लैक लाइव्स मैटर आंदोलन के साथ आए ‘ब्लैक पैंथर’ के अभिनेता माइकल बी जॉर्डन ने शनिवार को हॉलीवुड से अश्वेत कर्मचारियों को रखने का आह्वान किया। विरोध स्थल पर पहुंचे अभिनेता ने पुलिस की क्रूरता के खिलाफ भाषण दिया और मनोरंजन उद्योग में अश्वेत समुदाय के साथ भेदभाव के बारे में बताया।

बी जॉर्डन ने अपने संबोधन में कहा, ‘मैं चाहता हूं कि हम अश्वेत कर्मचारियों को जगह दें। मैं अपनी शक्ति का उपयोग विविधता की मांग करने के लिए करता हूं, लेकिन यह स्टूडियो और एजेंसियों का समय है और इन सभी इमारतों के सामने हम खड़े हैं।’ 

भाषण में जॉर्डन ने इस बात पर भी प्रकाश डाला कि कैसे फिल्म उद्योग लिंग समानता के लिए प्रतिबद्ध है लेकिन वहां भी रंगभेद के आधार पर असमानता होती है। 

जॉर्डन ने आगामी चुनावों में वोट डालने की आवश्यकता पर भी जोर दिया। उन्होंने कहा, “हमें वोट मिला। हर कोई कहता है कि यह करना बहुत आसान काम है, मैं इसे सुनता हूं और इसका सम्मान करता हूं, लेकिन मतदान आज की तुलना में अधिक महत्वपूर्ण नहीं रह गया।’

बता दें कि अमेरिकी में जॉर्ज फ्लॉयड की मौत के बाद विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। इनमें हॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियां शामिल हो रही हैं।

जॉनी डेप ने पूर्व पत्नी एंबर हर्ड को सेटलमेंट में दिए 70 लाख डॉलर, दोनों तरफ से लगे थे मारपीट के आरोप

 

ब्लैक लाइव्स मैटर आंदोलन के साथ आए ‘ब्लैक पैंथर’ के अभिनेता माइकल बी जॉर्डन ने शनिवार को हॉलीवुड से अश्वेत कर्मचारियों को रखने का आह्वान किया। विरोध स्थल पर पहुंचे अभिनेता ने पुलिस की क्रूरता के खिलाफ भाषण दिया और मनोरंजन उद्योग में अश्वेत समुदाय के साथ भेदभाव के बारे में बताया।

बी जॉर्डन ने अपने संबोधन में कहा, ‘मैं चाहता हूं कि हम अश्वेत कर्मचारियों को जगह दें। मैं अपनी शक्ति का उपयोग विविधता की मांग करने के लिए करता हूं, लेकिन यह स्टूडियो और एजेंसियों का समय है और इन सभी इमारतों के सामने हम खड़े हैं।’ 

भाषण में जॉर्डन ने इस बात पर भी प्रकाश डाला कि कैसे फिल्म उद्योग लिंग समानता के लिए प्रतिबद्ध है लेकिन वहां भी रंगभेद के आधार पर असमानता होती है। 

जॉर्डन ने आगामी चुनावों में वोट डालने की आवश्यकता पर भी जोर दिया। उन्होंने कहा, “हमें वोट मिला। हर कोई कहता है कि यह करना बहुत आसान काम है, मैं इसे सुनता हूं और इसका सम्मान करता हूं, लेकिन मतदान आज की तुलना में अधिक महत्वपूर्ण नहीं रह गया।’

बता दें कि अमेरिकी में जॉर्ज फ्लॉयड की मौत के बाद विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। इनमें हॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियां शामिल हो रही हैं।

जॉनी डेप ने पूर्व पत्नी एंबर हर्ड को सेटलमेंट में दिए 70 लाख डॉलर, दोनों तरफ से लगे थे मारपीट के आरोप

 




Source link

Leave a comment