Mexican Singer Oscar Chávez Passed Away On Thursday From Coronavirus Aged 85 – मशहूर गायक ऑस्कर शावेज का कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से निधन




एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Updated Sat, 02 May 2020 08:06 PM IST

ख़बर सुनें

मेक्सिको के मशहूर क्रांतिकारी गायक ऑस्कर शावेज का निधन हो गया है। वह 85 साल के थे। खबरों की मानें तो उनका निधन कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से हुआ। सोशल मीडिया पर उनके फैंस उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं।

मेक्सिको के सांस्कृतिक सचिव ने गायक के निधन की पुष्टि की है। लेकिन सामाजिक सुरक्षा संस्थान ने हालांकि स्थानीय मीडिया में संक्रमण की वजह से हुई मौत की खबर पर कोई जानकारी नहीं दी है।

शावेज के ट्विटर अकाउंट के मुताबिक उन्हें बुधवार को कोरोना वायरस की वजह से पैदा हुए लक्षणों के साथ भर्ती किया गया था। शावेज ‘ला कासिटा’ जैसे गाने के लिए जाने जाते हैं, जिसमें उन्होंने मेक्सिको के भ्रष्ट सम्भ्रांत वर्ग पर सवाल उठाए थे। 

मेक्सिको में संक्रमण के 20,739 मामलों की पुष्टि हो चुकी है और उनमें से 1,972 लोगों की मौत हो चुकी है। इस वायरस से दुनियाभर में 3,402,034 लोग संक्रमित हैं। वहीं खबर लिखे जाने तककम से कम अब तक 2,37,943 लोगों की जान जा चुकी है।

मेक्सिको के मशहूर क्रांतिकारी गायक ऑस्कर शावेज का निधन हो गया है। वह 85 साल के थे। खबरों की मानें तो उनका निधन कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से हुआ। सोशल मीडिया पर उनके फैंस उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं।

मेक्सिको के सांस्कृतिक सचिव ने गायक के निधन की पुष्टि की है। लेकिन सामाजिक सुरक्षा संस्थान ने हालांकि स्थानीय मीडिया में संक्रमण की वजह से हुई मौत की खबर पर कोई जानकारी नहीं दी है।

शावेज के ट्विटर अकाउंट के मुताबिक उन्हें बुधवार को कोरोना वायरस की वजह से पैदा हुए लक्षणों के साथ भर्ती किया गया था। शावेज ‘ला कासिटा’ जैसे गाने के लिए जाने जाते हैं, जिसमें उन्होंने मेक्सिको के भ्रष्ट सम्भ्रांत वर्ग पर सवाल उठाए थे। 

मेक्सिको में संक्रमण के 20,739 मामलों की पुष्टि हो चुकी है और उनमें से 1,972 लोगों की मौत हो चुकी है। इस वायरस से दुनियाभर में 3,402,034 लोग संक्रमित हैं। वहीं खबर लिखे जाने तककम से कम अब तक 2,37,943 लोगों की जान जा चुकी है।




Source link

Leave a comment