रोहिताश सिंह परमार, मुंबई, Updated Sat, 25 Apr 2020 08:54 AM IST
एमएक्स प्लेयर पर हाल ही में रिलीज हुई वेब सीरीज ‘गर्लफ्रेंड चोर’ के मुख्य अभिनेता मयूर मोरे के ऑडीशन का किस्सा बहुत मजेदार रहा। टीवीएफ की सीरीज कोटा फैक्ट्री से मशहूर हुए मयूर ने अमर उजाला से खास बातचीत करते हुए बताया कि जिस वक्त ‘गर्लफ्रेंड चोर’ के लिए उनके पास फोन आया, उस वक्त वह अपने ननिहाल नासिक में थे। उन्होंने कहा, ‘मैं उस समय नासिक में अपनी नानी के पास था। तब मेरे पास ‘गर्लफ्रेंड चोर’ के सेल्फ ऑडीशन के लिए फोन आया। सेल्फ ऑडीशन देना मेरे लिए बहुत मुश्किल है। जब हम कहीं पूरी प्रक्रिया के साथ ऑडीशन देते हैं तो वहां थोड़ी सहजता महसूस होती है लेकिन जब सेल्फ ऑडीशन देना होता है तो वहां कोई भी साथ देने वाला नहीं होता। जिसकी वजह से हमें पता नहीं चल पाता कि हमने जो भी किया है, वो सही किया या गलत।’