Mathieu Reeves Film Batman Will Be Released On 1 October 2021 Instead Of The Initial 25th June Bow Due To Lockdown – चमगादड़ से फैले वायरस के लपेटे में आया “बैटमैन”, जानिए अब कब तक का लगा लॉकडाउन




ख़बर सुनें

कोरोना वायरस के चलते हिंदी सिनेमा जगत से लेकर हॉलीवुड तक में आंतक मचा हुआ है। ज्यादातर देशों के सिनेमाघरों से लेकर शूटिंग और फिल्मों, शोज से जुड़े काम पूरी तरह से ठप्प पड़े हुए है। इसी के चलते लगातार फिल्मों की रिलीज डेट आगे खिसकाई जा रही है। लॉकडाउन के अनुसार ही फिल्मों की रिलीज आगे खिसका दी गई है। इसी फेरिस्त में अब हॉलीवुड फिल्म ‘बैटमेन’ का नाम भी शुमार हो गया है। जानकारी के अनुसार, पहले जहां मैथ्यु रीव की ‘बैटमेन’ 25 जून 2021 को रिलीज होनी थी वहीं अब यह फिल्म 1 अक्टूबर 2021 को रिलीज होगी।

रॉबर्ट पैटिनसन अभिनीत इस फिल्म की रिलीज तारीख करीब तीन महीने आगे खिसकाने का कारण भी कोविड 19 के चलते मनोरंजन इंडस्ट्री का पूरी तरह से ठप्प पड़ना है। गौरतलब है कि वार्नर ब्रदर्स पिक्चर्स के बैनर तले बनने वाली यह पहली फिल्म नहीं है जिसकी रिलीज डेट में तब्दीली हुई है। इससे पहले फिल्म ‘द सोप्रनोस’ की प्रीक्वल ‘द मैनी सैंट्स ऑफ न्यूआर्क’ की रिलीज डेट बदलकर 12 मार्च 2021 कर दी गई थी।  पहले यह फिल्म 25 सितंबर 2020 को रिलीज होने के लिए तैयार थी। जानकारी के अनुसार, इस फिल्म का तमाम पोस्ट पोडक्शन से जुड़ा काम अधूरा है जिसके चलते यह फैसला लिया गया है। इस फिल्म को बैटमैन फ्रेंचाइजी के रीबूट के रूप में विकसित किया गया है।

वहीं दूसरी बड़ी फिल्मों की बात करें तो इस आपातकालीन परिस्थितियों में किंग रिचर्ड की बायोपिक करीब एक साल आगे खिसका दी गई है। इस फिल्म में विल स्मिथ मुख्य किरदार में हैं। पहले यह फिल्म 25 नवंबर 2020 को रिलीज होनी थी। वहीं अभी विशेषज्ञों की बातों पर ध्यान दें तो उनके अनुसार अभी जो फिल्म की रिलीज तारीख आगे खिसकाई गई है वह सामान्य लॉकडाउन को मान कर तय की गई है। लेकिन अगर यह लॉकडाउन अपने भयावह रूप में पहुंचता है और हमें इसपर काबू करने में जरुरत से अधिक समय लगता है तब इन तय तारीखों के कोई मायने नहीं रहेंगे और परिस्थिति के अनुसार इन तारीखों में फिर तब्दीली देखी जा सकती है।

 

कोरोना वायरस के चलते हिंदी सिनेमा जगत से लेकर हॉलीवुड तक में आंतक मचा हुआ है। ज्यादातर देशों के सिनेमाघरों से लेकर शूटिंग और फिल्मों, शोज से जुड़े काम पूरी तरह से ठप्प पड़े हुए है। इसी के चलते लगातार फिल्मों की रिलीज डेट आगे खिसकाई जा रही है। लॉकडाउन के अनुसार ही फिल्मों की रिलीज आगे खिसका दी गई है। इसी फेरिस्त में अब हॉलीवुड फिल्म ‘बैटमेन’ का नाम भी शुमार हो गया है। जानकारी के अनुसार, पहले जहां मैथ्यु रीव की ‘बैटमेन’ 25 जून 2021 को रिलीज होनी थी वहीं अब यह फिल्म 1 अक्टूबर 2021 को रिलीज होगी।




Source link

Leave a comment