न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल
Updated Wed, 22 Apr 2020 12:10 AM IST
ख़बर सुनें
देश में असामाजिक तत्वों द्वारा कोरोना वॉरियर्स पर लगातार हमले हो रहे हैं। इसी कड़ी में मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले के रामपुरिया गांव से एक मामला सामने आया है, जहां अवैध रूप से शराब बेचे जाने की सूचना प्राप्त करने के बाद पुलिस की टीम वहां पहुंची और स्थानीय लोगों से लॉकडाउन मानदंडों का पालन करने और सामाजिक दूरी बनाए रखने के लिए कहा।
लेकिन पुलिस के समझाने के बाद लोग और आक्रोशित हो गए फिर कथित तौर पर लाठी और डंडे से पुलिस टीम पर हमला कर दिया। इस दौरान स्थानीय लोगों ने पुलिस के कार की चाबी भी जब्त कर ली।
Mình thấy bài viết này rất thực tế và sát với nhu cầu.
Trang web https://co88.org/ lừa đảo, nội dung đồi trụy
Web lừa đảo, đánh cắp thông tin người dùng, cảnh báo không nên truy cập!